TSPSC Recruitment 2023: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने निकाली वैकेंसी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

TSPSC Recruitment 2023: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) द्वारा विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में किया जाएगा।

Update: 2023-02-08 07:44 GMT

TSPSC Recruitment 2023: तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) द्वारा विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार अकाउंट्स आफिसर, जूनियर अकाउंट आफिसर आदि पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन अगस्त माह में किया जाएगा। परीक्षा आब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों पर आधारित रहेगी।

टीएसपीएससी वैकेंसी डिटेल्स

टीएसपीएससी द्वारा नगर प्रशासन और शहरी विकास विभाग में कुल 78 पदों को भरा जाना है। तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जिन पदों को भरा जाना है उनमें अकाउंट्स आफिसर के 1 पद के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जबकि जूनियर अकाउंट्स आफिसर के 13 पद रिक्त बताए गए हैं। वहीं अकाउंटेंट्स जनरल के 64 पदों के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।

टीएसपीएससी वैकेंसी योग्यता

टीएचपीएससी वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों के लिए जो योग्यता निर्धारित की गई है। उसके अनुसार आवेदक के पास कामर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है। उम्मीदवारों का चयन सीबीआरटी, ओएमआर आधारित लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) में मिले अंकों के आधार पर होगा।

टीएसपीएससी वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जिन पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। उसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को टीएसपीएससी की आफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उम्मीदवार अपना आवेदन टीएसपीएससी की वेबसाइट पर जाकर 11 फरवरी तक कर सकते हैं।

टीएसपीएससी वैकेंसी आयु सीमा

टीएसपीएससी वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु 1 जुलाई 2022 को 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासन की निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार छूट का भी प्रावधान है। आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। जो शुल्क का निर्धारण किया गया है उसके अनुसार 200 रुपए अप्लीकेशन फीस और 120 रुपए परीक्षा शुल्क अभ्यर्थियों को आनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा। हालांकि सभी बेरोजगारों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट भी प्रदान की गई है।

टीएसपीएससी वैकेंसी सैलरी

अभ्यर्थियों का चयन होने के बाद अकाउंट्स आफिसर पद के लिए 45 हजार 960 रुपए से 1 लाख 24 हजार 150 रुपए दिए जाएंगे। जबकि जूनियर अकाउंट्स आफिसर पद के लिए चयनित होने पर 42 हजार 300 रुपए से 1 लाख 15 हजार 270 रुपए और अकाउंटेंट्स जनरल पद पर अभ्यर्थियों का चयन होने के बाद 32 हजार 810 रुपए से 96 हजार 890 रुपए प्रति माह प्रदान किए जाएंगे।

Tags:    

Similar News