Sarkari Naukri: PSSSB ने 2789 पदों में निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन कहीं छूट न जाए मौका

Sarkari Naukri: अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (PSSSB) ने भर्ती निकाली है, आवेदन करने के लिए सिर्फ 18 नवंबर तक का वक़्त है

Update: 2021-11-13 10:59 GMT

Sarkari Naukri: PSSSB यानी के अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 2789 पदों में वैकेंसी निकाली है। इन पदों में 18 से 34 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। बता दें की आवेदन करने के लिए ज़्यादा समय बाकी नहीं रह गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 नवंबर है। कैसे और कौन इस भर्ती में शामिल हो सकते हैं ये जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

किस पद में भर्ती होगी 

अधीनस्थ सेवा चयन बॉर्ड द्वारा अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें 2789 पदों में भर्ती निकाली गई है। जिसमे क्लर्क, क्लर्क आईटी  और क्लर्क अकाउंट जैसे पदों में भर्ती होनी है। इन पदों में उम्मीदवारों ने आवेदन करना शुर कर दिया है। 

कैसे करें आवेदन 

अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आपको PSSSB की अधिकारीक वेबसाइट ssb.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। बता दें की क्लर्क के लिए 2374 पद क्लर्क आईटी के लिए 213 और क्लर्क अकाउंट के लिए 203 पद हैं जिनमे उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 23  अक्टूबर से शुरू हुई थी जो 18 नवंबर को संपन्न हो जाएगी। 

आवेदन शुल्क कितना है 

जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने के की फीस 1000 रुपए है जबकि एससी/एसटी, EWS के केटेगरी वालों को 250 रुपए देना पड़ेगा। एक्स सर्विसमैन और डिपार्टमेंट के लिए आवेदन शुक्ल सिर्फ 200 रुपए है जबकि फिजिकल हैंडीकैप उम्मीदवारों के लिए फीस 500 रुपए तय की गई है। उम्मीदवारों  की उम्र 18 से 37 साल के बीच होनी चाहिए। हालाँकि आरक्षण के हकदारों को उम्र सीमा में भी छूट दी जानी है। .





Tags:    

Similar News