Sarkari Jobs: SBI में PO की हज़ारों वैकेंसी निकली हैं, आवेदन करने के लिए ज़्यदा वक़्त बचा नहीं है

Sarkari Jobs: SBI PO Job, एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर 2000 भारतीय निकली हैं

Update: 2021-10-21 10:23 GMT

SBI

Sarkari Jobs: SBI यानी के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में प्रोबिशनरी ऑफिसर मतलब की PO की 2000 वैकेंसी निकली है अगर आपको भी बैंक में PO की पोस्ट में नौकरी करना है तो ये सही मौका है। कोई भी ग्रेजुएट युवा इस पद के लिए अप्लाई कर सकता है। SBI में अधिकारी की पोस्ट के लिए कई उम्मीदवार आवेदन कर चुके है आपको भी आवेदन करना है तो हम आपको अप्लीकेशन भरने की सारी जानकारी यहीं मुहैया करा देंगे .

टोटल कितनी वैकेंसी हैं (SBI PO Post vacancy) 

स्टेट बैंक में PO के लिए कुल 2056 वैकेंसी हैं और इतने ही पदों के लिए SBI ने आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवारों की उम्र की गड़ना अप्रेल 2021 से की जाती है इस लिए इस हिसाब से आपकी उम्र 21 से 30 साल के बीच में होनी चाहिए। तभी आप इस पोस्ट में नौकरी करने के योग्य माने जाएंगे। 

लास्ट डेट कब है ( SBI PO Form Submission Last Date)

SBI में PO भर्ती के लिए अप्लीकेशन भरने की लास्ट डेट 25 अक्टूबर है यानी के आवेदन करने के लिए आपके पास ज़्यादा समय बचा नहीं है। अगर आपको PO बनने की तमन्ना है तो आप इस डेट के पहले आवेदन कर सकते हैं। 

परीक्षा कब होगी (SBI PO Exam Date)

सिर्फ फॉर्म भरने से काम नहीं चलता PO एक बड़ा पद होता है फॉर्म भरने के बाद आपको SBI PO की परीक्षा देना होगा और उसमे अच्छे अंको से पास भी होना पड़ेगा। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि SBI PO की भर्ती परीक्षा नवंबर या दिसम्बर में आयोजित होगी। 

आवेदन कैसे करें (How to apply for SBI PO)

SBI PO की पोस्ट में आवेदन करने के लिए आपको ibpsonline.ibps.in/sbiposasep21/ पर जाना होगा इसके ौला यहीं पर आपको भर्ती से जुडी अन्य जानकारी भी मिल जाएगी। 

योग्यता क्या है (Qualification for SBI PO)

वैसे कोई खास मांग नहीं है आपका सिर्फ किस भी उच्च शैक्षणिक संसथान से ग्रेजुएट होना ज़रूरी है, इसके अलावा जो लोग अंतिम वर्ष की पढाई कर रहे हैं वो भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। आवेदन भरने के बाद प्री, और उसके बाद मेंस और फिर इंटरव्यू में पास होना पड़ेगा। 



Tags:    

Similar News