Sarkari Job:रेलवे ने निकाली 2 हज़ार पदों में भर्ती, आवेदन की पूरी जानकारी यहां मिलेगी

अगर आपको रेलवे में नौकरी करनी है तो 5 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

Update: 2021-10-10 09:13 GMT

भारतीय रेलवे ने ईस्ट सेंट्रल रेलवे के लिए 2000 पदों में वैकेंसी निकाली है। रेलवे द्वारा आवेदन करने के लिए नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है अगर आपको भी रेलवे में नौकरी करना है और आवेदन करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं। हम आपको ये सब जानकारी यहीं उपलब्ध करा देंगे 

कितने पद है 

ईस्ट सेंट्रल रेलवे के लिए कुल 2000 पदों में भर्ती होनी है, दानापुर डिवीज़न में 675, धनबाद डिवीज़न में 156, सोनपुर डिवीज़न में 47, प्लांट डिपो में 135, समस्तीपुर मंडल में 81, पंडित दीं दयाल उपाध्याय मंडल में 892, कैरिज और रिपेयर वर्कशॉप में 110, और मैकेनिकल वर्कशॉप समस्तीपुर में 110 पदों में आवेदन करने वाले और परीक्षा पास करने वालों की भर्ती की जाएगी। 

सेलेक्शन कैसे होगा 

रेलवे में नौकरी करने के लिए परीक्षा देनी पड़ती है। सिर्फ डिग्री से काम नहीं बनता है लेकिन इस भर्ती में मैरिट के आधार पर नौकरी मिलेगी। उम्मीदवारों की 10 वीं में प्राप्त अंक और आईटीआई में मिले नंबर में जिन आवेदन करने वालों का नाम सबसे ऊपर आएगा  उनको मैरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी। 

योग्यता भी जान लो 

उम्मीदवारों के पास 10 वीं बोर्ड की मार्कशीट में 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए। और 12 पास है तो और भी अच्छा है लेकिन दोनों बॉर्ड में 50% से ज्यादा अंक होने चाहिए। इसके अलावा सम्बंधित ट्रेड में NCVT से मान्यता प्राप्त ITI का सेर्टिफिकेट भी होना चाहिए योग्य उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी के हिसाब से  15 साल से कम और २४  साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए। हाँ लेकिन आरक्षण रोस्टर के हिसाब से आरक्षित वर्ग को विशेष लाभ उम्र और मैरिट में दिया जाएगा। 

फॉर्म कहाँ से भरे 

जो जानकारी ऊपर दिए हैं और जो फॉर्म भरने और सिलेक्शन होने के मापदंड में खरे उतरते हैं तो ही  फॉर्म भरियेगा वरना पैसा बर्बाद हो जाएगा। हाँ तो जो लोग नौकरी की डिमांड के हिसाब से योग्य हैं वो इस लिंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं  rrcecr.gov.in

Tags:    

Similar News