CMAT Result 2023: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट जारी, इस लिंक से कर सकेंगे चेक

CMAT Result 2023: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन कॉलेजों में संचालित होने वाले विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए किया जाता है।;

Update: 2023-07-03 07:19 GMT

CMAT Result 2023: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन कॉलेजों में संचालित होने वाले विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए किया जाता है। एनटीए ने इसके रिजल्ट जारी करने के साथ ही फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी गई हैं। रिजल्ट को अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाना होगा। देश भर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में इस एग्जाम का आयोजन कम्प्यूटर बेस्ट टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से 4 मई को किया गया था।

Common Management Admission Test Result: 58,035 परीक्षार्थी हुए थे शामिल

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी NTA द्वारा आयोजित कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट Common Management Admission Test में इस बार 58 हजार 35 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जबकि परीक्षा में शामिल होने के लिए 75 हजार 209 अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। देश भर के 126 शहरों में इस परीक्षा के लिए केन्द्र बनाए गए थे। कुल 248 परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थियों ने सीमैट की परीक्षा दी। जिसका परिणाम एनटीए द्वारा जारी कर दिया गया है।

CMAT Score Card 2023 How to Download: सीमैट स्कोर कार्ड डाउनलोड प्रोसेस

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट 2023 Common Management Admission Test का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिसे अभ्यर्थी चेक कर सकते हैं। सीमैट स्कोर कार्ड चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाना होगा। जहां होम पेज पर दिए गए कैंडिडेट एक्टिविटी सेक्शन में एक्टिव स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर अप्लीकेशन और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल भरकर सबमिट करना होगा। अब आपका रिजल्ट और स्कोर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं। इसके साथ ही सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News