Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ, 15 मार्च तक कर सकेंगे अप्लाई, 17 अप्रैल को होगी परीक्षा

Agniveer Recruitment 2023: इंडियन आर्मी ने अग्निवीर की नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आज यानी 16 फरवरी से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिए गए हैं।

Update: 2023-02-16 09:30 GMT

Agniveer Recruitment 2023: इंडियन आर्मी ने अग्निवीर की नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आज यानी 16 फरवरी से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिए गए हैं। जिसके लिए अभ्यर्थियों को भारतीय सेना की आफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गई है।

अग्निवीर वैकेंसी डिटेल्स

भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार विभिन्न पदों पर अग्निवीरों की भर्ती की जानी है। जिसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल क्लर्क, स्टोरकीपर, ट्रेड्समैन के पद शामिल हैं। यह वैकेंसी अभी तमिलनाडु के विभिन्न जिलों के युवाओं के लिए ही निकाली है। जिसमें तमिलनाडु के युवा ही शामिल हो सकते हैं। भारतीय सेना की ओर से बिहार, यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों के लिए अग्निवीर भर्ती हेतु अलग से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

अग्निवीर वैकेंसी क्वालिफिकेशन

अग्निवीर वैकेंसी में अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए अभ्यर्थियों को 45 फीसदी अंकों के साथ दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। जबकि अग्निवीर टेक्निकल पद के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। इसके साथ ही आईटीआई से दो साल की ट्रेड ट्रेनिंग भी होना अनिवार्य है। अग्निवीर क्लर्क और स्टोर कीपर पदों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। अग्निवीर ट्रेड्समैन पद के लिए 10वीं पास होना चाहिए।

अग्निवीर वैकेंसी आयु सीमा व चयन प्रक्रिया

भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की उम्र साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में हाल ही में बदलाव किया गया है। जिसके अनुसार अब अभ्यर्थियों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी उसके बाद ही वह फिजिकल टेस्ट में शामिल हो सकेंगे। लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी ही फिजिकल व मेडिकल टेस्ट दे पाएंगे। अग्निवीर वैकेंसी के लिए आनलाइन परीक्षा का आयोजन 17 अप्रैल को किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के अभ्यर्थी 15 मार्च तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News