PSSSB Recruitment 2023: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने पटवारी के पदों पर निकाली वैकेंसी, कब तक कर सकेंगे आवेदन जान लें

PSSSB Recruitment 2023: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (पीएसएसएसबी) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां पटवारी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं।

Update: 2023-03-01 06:53 GMT

PSSSB Recruitment 2023: पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (पीएसएसएसबी) द्वारा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यहां पटवारी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी अपना ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च निर्धारित की गई है।

पीएसएसएसबी वैकेंसी डिटेल्स व एज लिमिट

पीएसएसएसबी द्वारा जिन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है वह पद पटवारी (राजस्व) के बताए गए हैं। यहां कुल 710 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। इस वैकेंसी के लिए योग्य युवा अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी के लिए विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा का निर्धारण किया गया है। अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को शासन की गाइड लाइन के अनुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।

पीएसएसएसबी वैकेंसी क्वालिफिकेशन

पटवारी पद के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं किसी मान्यता प्राप्त या प्रतिष्ठित संस्थान अथवा डेस्कटॉप पब्लिशिंग एप्लिकेशन में पर्सनल कम्प्यूटर अथवा सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग में प्रासंगिक कार्य अनुभव भी होना चाहिए। अभ्यर्थियों को अनिवार्य अथवा वैकल्पिक विषयों में से एक के रूप में पंजाबी के साथ मैट्रिक अथवा पंजाब सरकार द्वारा पंजाबी में किसी अन्य समकक्ष परीक्षा को पास किया होना अनिवार्य है।

पीएसएसएसबी वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले पंजाब अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड PSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट sssb.punjab.gov.in पर जाना होगा। जहां पर वह संबंधित पद के लिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई जो 20 मार्च तक चलेगी।

Tags:    

Similar News