IBPS Clerk PO Exam 2023: आईबीपीएस क्लर्क पीओ एग्जाम का नोटिफिकेशन जारी, बैंकों में किन पदों पर होंगी भर्तियां फटाफट जान लें

IBPS Clerk PO Exam 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा आईबीपीएस क्लर्क पीओ परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं।

Update: 2023-06-09 06:50 GMT

IBPS Clerk PO Exam 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा आईबीपीएस क्लर्क पीओ परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सीआरपी आरआरबी XII के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज से प्रारंभ कर दी गई है। इस एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित की गई है।

IBPS Clerk PO Exam 2023 Vacancy Details:

आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक आईबीपीएस क्लर्क पीओ एग्जाम 2023 के माध्यम से बैंकों में विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। जिसमें ऑफिस असिस्टेंट, ऑफिसर स्केल-1 (असिस्टेंट मैनेजर) और ऑफिसर स्केल-2 (मैनेजर) और ऑफिस स्केल-3 (सीनियर मैनेजर) के पदों पर रीजनल ग्रामीण बैंकों में भर्तियां की जाएंगी।

IBPS Clerk PO Exam 2023 Date:

आईबीपीएस द्वारा ऑफिस असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर पद पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन दो फेज में किया जाएगा। जबकि स्केल-2 (मैनेजर) और स्केल-3 (सीनियर मैनेजर) पद पर भर्ती के लिए एक ही परीक्षा का आयोजन होगा। आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क और आईबीपीएस आरआरबी पीओ भर्ती परीक्षा का आयोजन 5 अगस्त से किया जाएगा। यह परीक्षा 19 अगस्त को समाप्त होगी। जबकि स्केल 2 और स्केल 3 परीक्षा 10 सितम्बर को होगी। ग्रुप ए ऑफिसस (स्केल-1, स्केल-2, स्केल-3) पद पर भर्ती के लिए इंटरव्यू का आयोजन नवम्बर माह में किया जाएगा।

IBPS Clerk PO Exam 2023 Education Qualification:

ऑफिसर स्केल 2 जनरल मैनेजर बैंकिंग ऑफिसर के लिए 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए। वहीं दो साल का अनुभव भी अनिवार्य किया गया है। जबकि ऑफिसर स्केल-3 जनरल मैनेजर बैंकिंग ऑफिसर के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन होना चाहिए। इसके साथ ही पांच साल का अनुभव भी अभ्यर्थियों को होना अनिवार्य है।

IBPS Clerk PO Exam 2023 How to Apply:

आईबीपीएस क्लर्क पीओ परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों को इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाना होगा। जहां वह अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए आवेदन 21 जून तक किए जा सकेंगे। आवेदन के दौरान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूबीडी अभ्यर्थियों को 175 रुपए शुल्क देना होगा। जबकि अन्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए 850 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।

Tags:    

Similar News