Army TGC Recruitment 2023: इंडियन आर्मी में टीजीसी कोर्स के लिए नोटिस जारी, 18 अप्रैल से कर सकेंगे आवेदन
Army TGC Recruitment 2023: भारतीय सेना में टीजीसी कोर्स के लिए नोटिस जारी किया गया है। जिसके लिए अभ्यर्थी आपना ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल से कर सकेंगे।
Army TGC Recruitment 2023: भारतीय सेना में टीजीसी कोर्स के लिए नोटिस जारी किया गया है। जिसके लिए अभ्यर्थी आपना ऑनलाइन आवेदन 18 अप्रैल से कर सकेंगे। टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी) के माध्यम से भारतीय थल सेना के तकनीकी कोर में भर्ती दिलाई जाती है। टीजीसी के 138वें एडिशन को लेकर शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है। इस कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित की गई है।
टीजीसी कोर्स क्वालिफिकेशन
टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से इंजीनियरिंग में डिग्री होना अनिवार्य किया गया है। सेना द्वारा नवीनतम रोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार तकनीकी ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी-138) (जनवरी 2024 में निर्धारित) के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं।
टीजीसी कोर्स एज लिमिट
भारतीय थल सेना के तकनीकी कोर में भर्ती दिलाने वाले टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के 138वें एडिशन में कोर्स प्रारंभ होने की तारीख यानी 1 जनवरी 2021 को अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में अधिक जानकारी पाने के लिए अभ्यर्थियों को आर्मी टीजीसी 138 भर्ती 2023 से संबंधित नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
टीजीसी कोर्स अप्लीकेशन प्रोसेस
इंडियन आर्मी में टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स हेतु आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाना होगा। जहां पर ऑफिसर्स सिलेक्शन सेक्शन में एक्टिव अप्लाई लिंक पर जाएं। जहां नए पेज पर अभ्यर्थियों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके अभ्यर्थियों को अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से प्रारंभ की जाएगी। टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए 17 मई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।