MPPSC Vacancy 2022: स्वास्थ्य विभाग में मैनेजर के पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानिए क्या है योग्यता?

MPPSC Vacancy News: मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों की कमान अब मैनेजर संभालेंगे। जल्द इनके 63 पदों पर भर्ती एमपीपीएससी (MPPSC) के माध्यम से होगी।

Update: 2022-03-07 10:19 GMT

MPPSC Upcoming Vacancy 2022 News: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में अब सरकारी अस्पतालों (Government Hospitals) की कमान मैनेजर (Manager) संभालेंगे। इसके लिए पीएससी (MPPSC) के माध्यम से 63 पदों पर मैनेजरों (Manager) की भर्ती की जाएगी। गौरतलब है कि निजी अस्पतालों की ही तर्ज पर शासकीय कॉलेजों को मैनेजमेंट पेशेवरों को सौंपने की योजना सरकार द्वारा बना ली गई है। इसके लिए सरकार द्वारा तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। अगर आने वाले समय में अस्पताल का प्रबंधन संभालते मैनेजमेंट पेशेवर दिखे तो आश्चर्य न होगा। बताया गया है कि लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सहायक प्रबंधक की नियुक्ति की घोषणा की है। पहली बार रिक्तियां निकाली गई है। पहली ही बार लोक सेवा आयोग के जरिए इन पदों पर भर्ती की जाएगी। अस्पतालों में प्रबंधकों की नियुक्ति के बाद चिकित्सकों को केवल मरीजों के उपचार में ही व्यस्त रखा जाएगा।

यह है योग्यता

बताया गया है कि पद के अनुसार अलग-अलग मापदण्ड निर्धारित किए गए हैं। जिसके तहत चिकित्सा क्षेत्र या फार्मेसी से संबंधित उपाधि के लिए एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन की उपाधि को अनिवार्य योग्यता निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि नई भर्तियों के साथ स्वास्थ्य विभाग में राजपत्रित श्रेणी के मैनेजमेंट अधिकारियों के कैडर की भी शुरूआत हो जाएगी।

Tags:    

Similar News