MPPSC Recruitment 2023: एमपी राज्य सेवा, वन सेवा वैकेंसी की आवेदन डेट बढ़ी, कब तक कर सकेंगे अप्लाई जान लें

MPPSC Recruitment 2023: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 (एमपीपीएससी एसएसई) और स्टेट फारेस्ट सर्विस 2022 वैकेंसी की आवेदन तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।

Update: 2023-02-15 09:27 GMT

MPPSC Recruitment 2023: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2022 (एमपीपीएससी एसएसई) और स्टेट फारेस्ट सर्विस 2022 की आवेदन तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। जिससे अब ऐसे अभ्यर्थी तो अब तक इस वैकेंसी के लिए अपना आवेदन नहीं कर सके थे उनके लिए सुनहरा अवसर है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमें वैकेंसी की आवेदन की तारीख को 16 फरवरी तक बढ़ाया गया है। इसके पूर्व आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 फरवरी निर्धारित थी।

एमपीपीएससी वैकेंसी आवेदन करेक्शन डेट

एमपीपीएससी द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यर्थी आवेदन फार्म में सुधार 18 फरवरी तक करा सकेंगे। जिसके लिए दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। जिसके लिए अभ्यर्थियों को एमपीपीएससी की आफिशियल वेबसाइट https://mppsc.mp.gov.in/ पर जाना होगा। जहां वह आनलाइन आवेदन करने के बाद गलतियों में सुधार भी कर सकेंगे।

एमपीपीएससी वैकेंसी डिटेल्स

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा इस भर्ती अभियान के तहत कुल 442 खाली पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। जिसमें स्टेट सर्विस की 427 वैकेंसी बताई गई हैं जबकि फारेस्ट सर्विस की 15 वैकेंसी शामिल हैं। आवेदन तिथि को आगे बढ़ा दिए जाने से ऐसे अभ्यर्थियों को फायदा मिल सकेगा जो अभी तक इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाए थे।

एमपीपीएससी वैकेंसी योग्यता व आयु सीमा

एमपी राज्य सेवा के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी। एमपी स्टेट फारेस्ट सर्विस के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस, इंजीनियरिंग या किसी तकनीकी अध्ययन में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। इसके लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट भी प्रदान की जाएगी।

एमपीपीएससी वैकेंसी एग्जाम डेट

एमपीपीएस द्वारा एमपी स्टेट सर्विस और फारेस्ट सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 14 मई 2023 को जारी किए जाएंगे। जबकि इसकी परीक्षा 21 मई 2023 को होगी। परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहले शिफ्ट का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे होगा।

Tags:    

Similar News