मध्य प्रदेश कांस्टेबल भर्ती: खुशखबरी! MP में अब 6 हज़ार पदों के लिए होगी भर्ती
MP PEB Constable Recruitment 2022: इससे पहले अक्टूबर में सिर्फ 4000 पदों के लिए परीक्षा होनी थी लेकिन एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को 2 हज़ार सीटें बढ़ाने की घोषणा की है
MP PEB Constable Recruitment 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MP PEB) अब MP में 4 हाज़र नहीं बल्कि 6 हज़ार कॉन्स्टेबल पदों में भर्ती परीक्षा का आयोजन करेगा। अक्टूबर में PEB ने 4 हज़ार कांस्टेबल पदों की भर्ती करने के लिए परीक्षा के आयोजन का नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमे अब संशोधन कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश के गृहमत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पदों की संख्या 2 हाज़र बढ़ा कर 6 हज़ार कर दी है। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा MPPEB आयोजित करेग। नरोत्तम मिश्रा ने रेडियो आरक्षक और पुलिस आरक्षक के पदों में 2 हज़ार सीटों की वर्द्धि करने का एलान किया है
MP PEB Constable Recruitment Exam Date 2022:
मध्य प्रदेश रेडिओ कांस्टेबल और पुलिस आरक्षक की परीक्षा 8 जनवरी से शुरू हो चुकि है और यह 2-2 शिफ्ट में प्रदेश के 13 शहरों में आयोजित हो रही है। परीक्षाए 17 फरवरी तक चलेगीं। पूरे प्रदेश से 12 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों ने फॉर्म भरा है। जहां सिर्फ 4 हज़ार लोगों को नौकरी मिलनी थी अब 6 हाज़र परीक्षार्थियों को मैरिट के हिसाब से सेवा में लिया जाएगा।