MP Government Teachers Recruitment / क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान ने शिक्षक भर्ती के लिए मंगाए आवेदन, PGT - TGT के लिए निकाली है वैकेंसी

MP Government Teachers Recruitment / मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स में संचालित क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (Regional Institute of Education, Bhopal) ने PGT - TGT पदों के लिए भर्ती निकाली है. यह वैकेंसी शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए संविदा पदों हेतु निकाली गई है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगा. इसके लिए राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली ने रविवार को विज्ञापन जारी कर दिया है.

Update: 2021-07-04 20:39 GMT

MP Government Teachers Recruitment / मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स में संचालित क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (Regional Institute of Education, Bhopal) ने PGT - TGT पदों के लिए भर्ती निकाली है. यह वैकेंसी शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए संविदा पदों हेतु निकाली गई है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगा. इसके लिए राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली ने रविवार को विज्ञापन जारी कर दिया है.

भर्ती प्रायोगिक विद्यालय/संस्थान के शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक पदों पर संविदा पर होगी. National Council of Educational Research and Training New Delhi द्वारा जारी विज्ञापन में कहा गया है कि भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन करना होगा. पदों का कार्यकाल 30 अप्रैल 2022 तक या जब तक नियमित सेवा पर नहीं आ जाते (जो भी पहले हो) तक रहेगा. संविदा पर भर्ती होने वाले उम्मीदवार नियमित आधार पर पद का दावा करने का कोई अधिकार नहीं होगा.

मुख्य बिन्दु 

  • पद एवं पदों की संख्या को बढ़ाया या घटाया जा सकता है. प्राचार्य क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान भोपाल का निर्णय अंतिम होगा.
  • पद - 7 PGT, 8 TGT, 5 वर्क एक्सपीरियंस टीचर, 2 प्राइमरी टीचर, 6 लैब असिस्टेंट.
  • जिन्होंने एनसीईआरटी नई दिल्ली (परिषद् की कोई भी ईकाई समहत) में 3 वर्ष सेवा दी है उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.
  • ऑन लाइन आवेदन जमा करने के की प्रारंभिक तिथि एवं अंतिम तिथि पात्रता बायोडाटा/जीवन वृत्त का प्रारूप आदि का विवरण के लिए www.riebhopal.nic.in

Similar News