LIC ADO Exam 2023: एलआईसी एडीओ एडमिट कार्ड 4 मार्च को होगा जारी, 12 मार्च को होगी ऑनलाइन परीक्षा
LIC ADO Exam 2023: एलआईसी एडीओ एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि की घोषणा कर दी गई है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 4 मार्च को रिलीज किए जाएंगे।
LIC ADO Exam 2023: एलआईसी एडीओ एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि की घोषणा कर दी गई है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 4 मार्च को रिलीज किए जाएंगे। जिसको परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे। बगैर प्रवेश पत्र के परीक्षार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाना होगा। जहां पर इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल सकेंगे।
एलआईसी एडीओ एग्जाम डेट
एलआईसी एडीओ एग्जाम का आयोजन 12 मार्च को किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड पर किया जाएगा। इसमें कुल 100 प्रश्न परीक्षार्थियों को दिए जाएंगे। परीक्षा अंग्रेजी और हिन्दी दोनों माध्यमों से होगी। जिसके लिए एक घंटे का समय निर्धारित रहेगा। एलआईसी एडीओ एग्जाम में तीन सेक्शन होंगे। जिसमें रीजनिंग एबिलिअी, न्यूमेरिकल एबिलिटी के साथ ही इंग्लिश लैंग्वेज से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। अभ्यर्थियों को जल्द ही इस परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल सकेंगे।
एलआईसी एडीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रोसेस
एलआईसी एडीओ प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 4 मार्च को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड के बगैर इस परीक्षा में परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिल सकेगा। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट licindia.in पर जाना होगा। जहां पर होम पेज पर उपलब्ध एलआईसी एडीओ कॉल लेटर 2023 लिंक पर क्लिक करें। यहां पर लॉग इन डिटेल्स भरकर सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा। जिसको चेक कर उसे डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी अपने जरूरत के हिसाब से एक हार्ड कॉपी अपने पास रखते हैं।