जाने कब होगी पटवारी परीक्षा, पांच हज़ार पदों में होंगी भर्तियां

पिछले बार 9 हज़ार से अधिक रिक्त पदों में हुई थी नियुक्तियां

Update: 2021-09-24 13:10 GMT

VYAPAM 

मध्य प्रदेश पटवारी परीक्षा का इंतज़ार हर छात्र को है, सरकारी नौकरी चाहने वाले बस नोटिफिकेशन जारी होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैं। जिन लोगों ने परीक्षा के लिए अभी पढाई शुरू नहीं की है उनके लिए ये अच्छी खबर हैं। सूत्रों से पता चला है कि पटवारी परीक्षा इस साल तो आयोजित नहीं होने वाली हैं , संभवतः  अगले साल जनवरी से मार्च के बीच नोटिफिकेशन जारी होगा और उसके बाद ही परीक्षा की तारिख रिलीज की जाएगी। 

कोर्ट में अटका है रोस्टर का मामला 

दरअसल है कोर्ट में सरकार ने OBC वर्ग का आरक्षण प्रतिशत बढ़ाने के लिए याचिका दायर की हैं.  सरकार यह चाहती है की OBC केटेगरी में आने वाले आवेदकों को 27% आरक्षण दिया जाए , देखा जाए तो OBC वर्ग के लिए आरक्षण का दायरा बढ़ाने के पीछे सरकार को अच्छा खासा वोट बैंक दिखाई पड़ रहा है , गौर करने वाली बात यह है की मध्यप्रदेश में OBC वर्ग की संख्या पूरी आबादी की 51 % हैं जबकि ST और SC को मिला कर पुरे प्रदेश में कुल आबादी 87 % है। सामान्य वर्ग के नागरिक यहाँ सिर्फ 13 % ही हैं। 

कैसे  पढाई करें 

वैसे तो पटवारी परीक्षा काफी आसान मानी जाती है मगर परीक्षार्थियों की संख्या ज़्यादा होने से कट ऑफ  82 % प्रतिशत से ऊपर चला जाता है यही बात इस परीक्षा को थोड़ा मुश्किल बना देती हैं।  वैसे अगर आप पटवारी बनने की चाहत रखते हैं तो दिन में 4 से 5 घंटे की पढाई करना पर्याप्त रहेगा। आपको किसी कोचिंग में पढ़ने की भी ज़रूरत नहीं है घर में रह कर ही थोड़ा मेहनत कर के परीक्षा निकाली जा सकती हैं। इस बार प्रदेश में 5 हज़ार पदों के लिए वेकेंसी निकाली जाएगी। 

इन विषयों से जुड़े प्रश्न आएंगे 

पटवारी  परीक्षा  में मुख्यतः 5 विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। हर विषय के 20 प्रश्न होते हैं और परीक्षारती को 90 मिंट में 100  सवाल हल करने पडते हैं। आपको बता दें की पटवारी परीक्षा में कक्षा 10 वी तक की गणित , हिंदी , सामान्य ज्ञान, ग्रामीण अर्थव्यवस्था और पंचायती राज सहित कंप्यूटर से जुड़े सवाल पूंछे जाते हैं। आपको फ़िक्र करने की ज़रूरत नहीं है पटवारी परीक्षा से जुडी हर एक लेटेस्ट अपडेट हम आपतक पहुंचाते रहेंगे। 

Tags:    

Similar News