JOBS: इस फील्ड में खाली हैं लाखों नौकरियां, सैलरी पैकेज जानकर तो दिल खुश हो जाएगा

आने वाले भविष्य में डाटा साइंटिस्ट की भारी डिमांड होने वाली है

Update: 2021-09-29 12:12 GMT

आने वाले भविष्य में डाटा साइंस ( Data Science ) मशीन लर्निंग ( Machine Learning ) साइबर सिक्योरिटी ( Cyber security ) जैसे स्ट्रीम में 15 लाख से ज़्यादा नौकरियां आने वाली हैं. ऐसी फील्ड में लोगों की अभी भी भारी कमी है, कंपनियां ऐसे लोगों को पकड़ पकड़ के नौकरी देती हैं जिन्हे कंप्यूटर में महारत हासिल हो। देश में हर साल इस फील्ड से जुडी 25 प्रतिशत नौकरियां बढ़ती हैं। वहीं इन फील्ड्स में लड़कियों की बहुत कमी है जिनकी भागीदारी सिर्फ 6 परसेंट है। 

बेरोजगारी क्यों है फिर 

हम जानते थे आपके मन में यह सवाल जरूर उठेगा की जब इतनी बड़ी मात्रा में वेकेंसी है तो लोग बेरोजगारी का रोना क्यों रोते हैं। क्या है की बहुतायत लोग BBA , B .COM ,BA जैसे कोर्स करने के बाद घर बैठ जाते हैं। जबकि आने वाला भविष्य सिर्फ कम्प्यूटर और डिजिटल वर्ल्ड का है भाई। जिनको कंप्यूटर का C भी नहीं मालूम है उनको अच्छी नौकरी कैसे मिलेगी। 

बढ़ेगी 15 लाख नौकरियां 

टीमलीज की एक  रिपोर्ट के अनुसार साइबर सुरक्षा में आने वाले 5 सालों में 15लाख से अधिक नौकरियों की ज़रूरत पड़ने वाली है। वर्तमान की बात करें तो दुनिया में 75प्रतिशत कंपनियों को साइबर सुरक्षा के लिए लोगों को रखने की ज़रूरत है। लेकिन इसका ज्ञान लिए हुए लोग ढूढ़े नहीं मिल रहे हैं। कंपनियों ने सिर्फ इस साल 50 हज़ार से ज़्यादा लोगो को भर्ती किया है फिर भी कमी पूरी नहीं हो रही है। साल 2022 तक यह डिमांड 9 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। 

कंपनियों को इन लोगो की है ज़रूरत 

देश सहित विदेशों की IT कंपनियां हों या ऐसा कोई भी बिज़नेस जिसमे इंटरनेट और कम्प्यूटर के बलबूते ही काम होता है उन्हें कुछ विशेष प्रकार की स्किल वाले कर्मचारियों की ज़रूरत है। जैसे डाटा साइंटिस्ट, डाटा एनालिस्ट, मशीन लर्निंग, डाटा इंजीनियर, एआई इंजीनियर, रिसर्च इंजीनियर, नेटवर्क सिक्योरिटी  इंजीनियर ,और साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर की भारी डिमांड है 

डाटा साइंस को मोस्ट सैक्सी जॉब बोला जाता है 

साल 2017 से 2021 तक डाटा साइंस की नौकरी को मोस्ट सैक्सी नौकरी मना गया है। वहीं डाटा साइंटिस्ट का मंथली पैकेज 1 लाख से शुरू होता है, उसी तरह बाकी फील्ड में काम करने वाले लोगों की भी है।  

Tags:    

Similar News