CET Date 2023: सीईटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए गाइड लाइन जारी
CET Date 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है। परीक्षा का आयोजन 7 और 8 जनवरी को होगा।
CET Date 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है। परीक्षा का आयोजन 7 और 8 जनवरी को होगा। जिसमें 2996 पदों के लिए अभ्यर्थी परीक्षा दे सकेंगे। परीक्षा का आयोजन चार पॉलियों में किया जाएगा। इस दौरान जो गाइड लाइन जारी की गई है उसके अनुसार ही अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड पहनकर परीक्षा में शामिल होना होगा अन्यथा उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यह पहनकर नहीं दे सकेंगे परीक्षा
कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के लिए जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार अभ्यर्थी कोट, टाई, मफलर, जैकेट, जरकिन, ब्लेजर पहनकर परीक्षा नहीं दे सकेंगे। ठंड के बीच आयोजित होने वाली इस परीक्षा में परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हों वह पहनकर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जबकि महिला अभ्यर्थी हेट, स्टॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा नहीं दे पाएंगी। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों को गर्म कपड़े उतारकर तलाशी भी देनी होगी।
इन पर रहेगा प्रतिबंध
सीईटी एग्जाम के दौरान परीक्षा हाल में इन पर प्रतिबंध रहेगा। परीक्षार्थी अपने साथ पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैल्कुलेटर, तख्ती, पैड, गत्ता, पैन ड्राइव, रबर, टेबल स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा केन्द्र में अभ्यर्थियों को डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा तभी उन्हें परीक्षा कक्ष में प्रवेश मिल सकेगा।
7 और 8 जनवरी को होंगे एग्जाम
सीईटी ग्रेजुएशन लेवल परीक्षा 7 और 8 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन चार पॉलियों में होगा। पॉलियों का जो समय निर्धारित किया गया है उसके अनुसार पहली पारी सुबह 9 से दोपहर 12 तक चलेगी। दूसरी पॉली की परीक्षा दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक होगा। 2996 पदों के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के 11 लाख 27 हजार 659 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
एक साल रहेगी परीक्षा की वैधता
सीईटी परीक्षा की वैधता एक साल के लिए रहेगी। अभ्यर्थी एक बार परीक्षा देने के बाद एक वर्ष तक उन्हीं अंकों के आधार पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है। सीईटी में आने वाले अंकों को सार्वजनिक किया जाएगा। इसमें किसी तरह का पासिंग मॉर्क्स नहीं होंगे। किसी पद विशेष की भर्ती के समय सीईटी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर आवेदन पत्र मंगाए जाएंगे। सीईटी परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है। अभ्यर्थी जितनी बार चाहे उतनी बार वह परीक्षा में शामिल हो सकता है।