Government Jobs: डाक विभाग में बम्पर भर्तियां निकली हैं. जाने कैसे करें आवेदन

नौकरी करनी है तो 5 नवंबर से पहले यूपी डाक विभाग को पत्र भेज दें।

Update: 2021-09-30 10:44 GMT

कोरोना महामारी के कारण कई लोगों के बिज़नेस ठप्प पड़ गए तो निजी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को भी बहार का रास्ता दिखा दिया। मौजूदा हालात ऐसे हो गए है की अब लोग सरकारी नौकरी के पीछे भाग रहे हैं। ऐसे में कॉम्पिटिशन भी बढ़ गया है लेकिन जो सच्ची लगन और ईमानदारी से प्रयास करता है उसे सफलता ज़रूर मिलती है. उत्तर प्रदेश डाक विभाग ने कर्मचारियों को नौकरी में रखने के लिए बम्पर भर्तियां निकाली हैं, अगर आपको भी सरकारी नौकरी करनी है तो आप सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। 

ऐसे करें आवेदन 

यूपी डाक विभाग में काम करने के लिए आपको अपने सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी बिवांग को पोस्ट के माध्यम से भेजनी होगी। " सहायक निदेशक ( भर्ती ) , ओ / ओ मुख्य पोस्टमॉस्टर जनरल उत्तर प्रदेश सर्कल, लखनऊ - 226 ,001 पते पर अपने सारे दस्तावेज भेजने होंगे। डाक विभाग का भर्ती करने का यही तरीका है। 

योग्यता भी जान लीजिये 

पोस्ट असिस्टेंट , शॉर्टिंग असिस्टेंट और पोस्टमैन जैसे पदों में आवेदन करने के लिए आयुसीमा 18 से 27 के बीच होनी चाहिए, जबकि MTA स्टाफ के लिए आयुसीमा 18 से 25 के बीच होनी चाहिए 

ऐसे जमा करना होगा आवेदन शुल्क 

आवेदन करने वालो को चालान फॉर्म का उपयोग करते हुए एप्लीकेशन फॉर्म की फीस जमा करनी होगी, किसी भी कम्प्यूटरीकृत डाकघर में इ भुगतान के माध्यम से आवेदन शुल्क का 100 रुपए जमा करना होगा। ये भर्ती अभियान यूपी सर्किल में स्पोर्ट्स कोटा के तहत पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट , पोस्टमैन और मुलती टास्किंग स्टाफ ( MTS ) के लिए होगी। विभाग द्वारा 46 रिक्त पदों में नौकरी देने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है 

यहाँ से देखे अधिसूचना 

मुख्य डाकघर कार्यालय लखनऊ ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत 46 पदों में भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं , जिसकी अंतिम तिथि 5 नवंबर है , विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को देखने के लिए आप चाहें तो www.indiapost.gov.in  में जाकर देख सकते हैं। 


Tags:    

Similar News