Government Job: स्पेस सेंटर में नौकरी करनी है तो ये जानकारी आपके काम की है

विक्रम साराभाई स्पेस स्टेशन में 167 पदों की भर्ती निकाली है

Update: 2021-10-04 08:57 GMT

अंतरिक्ष की गतिविधियों पर नज़र रखने और स्पेस की रिसर्च करने वाले विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर  में अधिकारीयों की पोस्टिंग के लिए भर्ती निकाली है। अगर आपको भी स्पेस स्टेशन में नौकरी करनी है तो आवेदन करने के लिए ज़्यादा समय नहीं बचा है एप्लीकेशन भरने के लिए सिर्फ 8 अक्टूबर तक का समय है। 

विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC ) ने BE, B TECH , होटल मैनेजमेंट से ग्रैजुएशन करने वाले वाले युवाओं के लिए ग्रेजुएशन अप्रेंटिसशिप के लिए भर्ती निकाली है जिसके तहत कई पोस्ट पर भर्तियां की जानी है जिनमे 167 पोस्ट पर जगह निकली है। इसके लिए आवेदन करने वाले को 8 अक्टूबर तक https://www.vssc.gov.in में जाकर आप्लिकेशन भरना होगा। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वालों के पास बीई/बी टेक / होटल मैनेजमेंट की डिग्री होनी चाहिए। 

किन किन पदों में नौकरी निकली है 

विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर ने कुल 167 पदों में भर्ती के लिए आवेदन मांगे है जिसमे विभिन्न पदों पर आवेदन करने वालों को भर्ती किया जाएगा। जिसमे एयरोनॉटिक्स/ एयरोस्पेस के लिए 15 पद केमिकल इंजीनियरिंग के लिए 10 पद सिविल इंजीनियरिंग के लिए 12 , कंप्यूटर साइंस में 20, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए 12, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के लिए 40, मेकेनिकल इंजीनियरिंग के लिए 40, मेटलर्जी लिए 6 पद प्रोडक्शन इंजीनियरिंग के लिए 6 पद , फायर सेफ्टी इंजीनियरिंग के लिए 2 और मैनेजमेंट केटरिंग टेक्नोलॉजी के लिए 4 पदों में भर्ती  होना है 

योग्यता क्या है 

इसलिए लिए आपने बीई किया हो या बीटेक आपके मार्क्स 65 % से जयदा होने चाहिए वही होटल मैनेजमेंट के लिए कम से कम 60 % मार्क्स होने चाहिए।  सामन्य वर्ग के लिए निर्धारित  उम्र 30 है जबकि OBC के लिए 33 एससी व एसटी के लिए 35 आयुसीमा तय की गई है। अगर आप भी विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में काम करना चाहते है तो जल्द से जल्द आवेदन कर दीजिये 

Tags:    

Similar News