Government Job: डाक विभाग में निकली सैकड़ों भर्तियां, जाने कैसे करना है आवेदन

दिल्ली डाक विभाग को पोस्टमैन पद के लिए कर्मचारियों की ज़रूरत है

Update: 2021-10-07 11:31 GMT

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं। दिल्ली सर्किल डाक विभाग (Delhi post office) में सैकड़ों पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, कितनी पोस्ट खली है, कैसे आवेदन करना है, कबतक समय है इन सब की जानकारी यहीं मिलेगी। 

कबतक आवेदन कर सकते हैं

वैसे तो दिल्ली डाक विभाग ने 1 अक्टूबर को अधिसूचना जारी कर दी थी जिसके तहत विभिन्न डिवीज़न में 221 रिक्त पदों की भर्ती की जानी है। इसके लिए योग्य आवेदन मांगे जा रहे हैं।  अगर आपको दिल्ली में रह कर सरकारी नौकरी करनी है तो आप के पास फॉर्म भरने के लिए 12 नवंबर तक का वक़्त है। 

किन पदों में नौकरी मिलेगी 

दिल्ली सर्किल में डाक विभाग ने कई पोस्ट पर वेकेंसी निकाली है। जिसमे आपको दिल्ली जीपीओ (GPO), नई दिल्ली HQ ,फॉरेन पोस्ट , सर्किल ऑफिस और अन्य डिवीज़न में पोस्ट मैन, मल्टीटास्किंग स्टाफ और असिस्टेंट की नौकरी मिल सकती है आप 12 नवंबर तक आवेदन कर सकते है। 

ऐसे करें आवेदन 

डाक विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 221 पदों पर भर्तियां सोपर्ट्स कोटे से होनी है, आवेदन करने के इक्षुक indiapost.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और फॉर्म भी भर सकतेव हैं। आवेदन करने के लिए अप्लीकेशन फॉर्म भर्ती अधिसूचना में ही दिया गया है। आपको  आवेदन फॉर्म को पूरी तरह से भर कर मांगे गए दस्तावेजों की फोटोकॉपी (असिस्टेंट डायरेक्टर (आरएण्डई), O/o चीफ पोस्टमास्टर जनरल, दिल्ली सर्किल, मेघदूत भवन, नई दिल्ली-110001) पर भेजना होगा। आवेदन करने से पहले किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर 100 रूपए का चालान के माध्यम से आवेदनं शुल्क जमा करना होगा और उसकी रसीद भी फॉर्म के साथ भर के भेजनी होगी फीस जमा  करने की आखिरी तारिख 2 नवंबर नियत की गई है ,वहीँ आपका आवेदन ऊपर दिए पते पर 12 नवंबर तक पहुंच  जाना चाहिए। 

Tags:    

Similar News