युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, 11 अप्रैल तक भर सकते हैं आवेदन
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Electronics Corporation Of India Limited) टेक्नीशियन के 1625 पदों पर होने जा रही है भर्ती
ECIL Recruitment 2022: आईटीआई में परंगत युवाओं को नौकरी करने का अच्छा मौका है और वे विभिन्न पदों पर आवेदन फार्म भरकर नौकरी करने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Electronics Corporation Of India Limited) ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन और फिटर में जूनियर टेक्नीशियन के 1625 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए योग्य कैंडिडेट्स ईसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 11 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ECIL Vacancy 2022: यह योग्यता जरूरी
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Electronics Corporation Of India Limited) में निकली वैंकेसी में आवेदन फार्म भरने के लिए कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन या फिटर के ट्रेड में 2 साल का आईटीआई पास सर्टिफिकेट होना चाहिए।
ECIL Recruitment 2022: ये हैं शर्ते
- इस भर्ती के लिए जो शर्ते रखी गई है उसके तहत कैंडिडेट्स की आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक को आईटीआई में 1ः4 के अनुपात में प्राप्त अंकों के आधार पर योग्यता के क्रम में ट्रेड वाइज और कैटेगरी वाइज शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
- शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ईमेल के माध्यम से हैदराबाद में दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
- जूनियर टेक्नीशियन पद पर नियुक्त होने वाले कैंडिडेट्स को 24,780 रुपए तक वेतन दी जाएगी।