Forest Guard Bharti 2022: इस राज्य के लोक सेवा आयोग ने निकाली वनरक्षक के 894 पदों पर भर्ती, फटाफट से करें चेक

Forest Guard Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा वनरक्षक के पदों पर भर्ती करने जा रही है।

Update: 2022-10-25 12:24 GMT

Forest Guard Recruitment 2022: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा वनरक्षक के पदों पर भर्ती  करने जा रही है। किसके लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया शुरू है। जो भी इच्छुक अभ्यर्थी हैं वह आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov. इन पर जाकर आवेदन करें। अभ्यर्थी 11 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। ज्ञात हो कि 894 रिक्त पदों पर वन रक्षकों की भर्ती की जानी है।

आयु सीमा

बताया गया है कि उत्तराखंड वनरक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 1 जुलाई 2022 की स्थिति में 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके लिए कम से कम 12वीं की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

भर्ती प्रक्रिया

जानकारी के अनुसार फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा 2022 की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी, पीएसटी शारीरिक परीक्षण एवं दस्तावेज सत्यापन के पश्चात किया जाएगा। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करने पर कोई भी शुल्क नहीं लिया जा रहा है।

इस भर्ती में प्रशासनिक सेवा में कम से कम 2 वर्ष की सेवा अवधि देने वाले, या फिर नेशनल कैडेट कोर बी प्रमाण पत्र अथवा सी प्रमाण पत्र वाले अभ्यर्थियों को इस भर्ती में वरीयता दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।

इसके पश्चात होम पेज पर फॉरेस्ट गार्ड एग्जामिनेशन 2022 पर क्लिक करें। इतना करने पर आवेदन की लिंक खुल जाएगी।

आवेदन की लिंक खुलने के पश्चात अपना पूरा विवरण भरें एवं दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड कर दें।

इतना करने के पश्चात फार्म को जमा कर दें।

आवेदन पूर्ण होने के पश्चात आवेदन फार्म की एक फोटो कॉपी निकाल कर अपने पास याददाश्त के लिए रख लें।

Tags:    

Similar News