HSSC TGT Exam Date 2023: एचएसएससी टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि जारी, कब से होंगे एग्जाम जान लें

HSSC TGT Exam Date 2023: एचएसएससी टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तिथियां जारी कर दी गई हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कुछ दिनों पहले ही टीजीटी के पदों पर वैकेंसी निकाली थी।

Update: 2023-03-24 08:36 GMT

HSSC TGT Exam Date 2023: एचएसएससी टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तिथियां जारी कर दी गई हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कुछ दिनों पहले ही टीजीटी के पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इस वैकेंसी के लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों द्वारा अप्लाई किया गया है। इसमें अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए तिथियों की घोषणा कर दी गई है।

एचएसएससी टीजीटी एग्जाम शेड्यूल

हरियाणा कर्मचारी आयोग द्वारा टीजीटी वैकेंसी के लिए काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना आवेदन किया है। कमीशन द्वारा अभ्यर्थियों का चयन ओएमआर बेस्ड एग्जाम के माध्यम से किया जाएगा। यह पद एलिमेंट्री एजुकेशन डिपार्टमेंट हरियाणा के लिए हैं। इसके लिए परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल से प्रारंभ होगा। यह परीक्षाएं 7 मई तक संचालित की जाएंगी। परीक्षाओं का आयोजन दो पॉलियों में किया जाएगा।

एचएसएससी वैकेंसी डिटेल्स

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ग्रुप सी के कुल 7471 टीजीटी पदों को भरा जाना है। इस वैकेंसी में चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों को पे स्केल 9300 से 34800 रुपए के हिसाब से प्रति माह सैलरी प्रदान की जाएगी। एचएसएससी ने जो नोटिस जारी किया है उसमें लिखा है कि एग्जामिनेशन का यह कैलेंडर टेंटेटिव है, जिसमें एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन से बदलाव हो सकता है।

एचएसएससी वैकेंसी सिलेक्शन प्रोसेस

ठस वैकेंसी में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। उसके बाद सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया और अनुभव देखा जाएगा। एक्सीरियंस को 95 प्रतिशत नंबर दिए जाएंगे और सोशियो इकोनॉमिक क्राइटेरिया को 5 प्रतिशत नंबर दिए जाएंगे। टीजीटी पदों के लिए ऑफलाइन ओएमआर परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। सभी प्रश्न अनिवार्य रहेंगे और पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रहेगा। अन्य किसी भी विषय में जानकारी पाने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट Haryana Staff Selection Commission पर संपर्क कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News