UPSC Prelims 2023: सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम कल, अभ्यर्थियों को इन गाइड लाइंस का करना होगा पालन

UPSC Prelims 2023: यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन कल यानी 28 मई को किया जाना है। एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए थे।;

Update: 2023-05-27 11:13 GMT

UPSC Prelims 2023: यूपीएससी सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम का आयोजन कल यानी 28 मई को किया जाना है। एग्जाम में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए गए थे। परीक्षा में शामिल होने अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है। एग्जाम का आयोजन दो पॉलियों में किया गया। परीक्षार्थियों के लिए गाइड लाइन भी जारी कर दी गई है। जिसका पालन करना अनिवार्य होगा।

यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम गाइड लाइंस

दो पॉलियों में 28 मई को आयोजित होने वाली यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ ले जाना आवश्यक है। फोटो आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी अथवा ड्राइविंग लाइसेंस ले जाया जा सकता है। अभ्यर्थियों को दो पासपोर्ट आकार की हाल ही में खींची गई फोटो अपने साथ लेकर जाना होगा। क्योंकि हर शिफ्ट के लिए अलग-अलग फोटो की आवश्यकता पड़ सकती है। यदि प्रवेश पत्र में उपलब्ध फोटो क्लियर नहीं होगी तो परीक्षा कक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा दी गई फोटो से वेरीफिकेशन किया जाएगा। परीक्षा कक्ष में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अथवा गैजेट जिसमें मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच आदि लेकर जाने की अनुमति नहीं है।

यूपीएससी प्रीलिम्स एग्जाम का यह रहेगा समय

परीक्षा का आयोजन दो पॉलियों में किया जाएगा। पहली पॉली की परीक्षा का समय सुबह 9.30 बजे निर्धारित किया गया है। जबकि दूसरी पॉली में परीक्षा का आयोजन दोपहर 2.30 बजे से किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा। आयोग द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि एग्जाम में शामिल होने के लिए एग्जाम सेंटर में 10 मिनट पहले तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश मिल सकेगा। यानी कि प्रथम पॉली में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को सुबह 9.20 बजे एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। जबकि दूसरी पॉली के लिए दोपहर 2.20 बजे तक ही परीक्षा कक्ष में इंट्री मिल सकेगी। इसके पश्चात पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को कक्ष में प्रवेश नहीं मिल सकेगा।

Tags:    

Similar News