CUET UG 2023: सीयूईटी यूजी 2023 एग्जाम के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी, इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड

CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी यूजी एग्जाम के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप 2023 जारी कर दी है। फेज 3 परीक्षा के लिए इस स्लिप को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है।

Update: 2023-05-26 08:37 GMT

CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूईटी यूजी एग्जाम के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप 2023 जारी कर दी है। फेज 3 परीक्षा के लिए इस स्लिप को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। जिससे परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं। सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करने के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा।

सीयूईटी यूजी 2023 एग्जाम डेट

सीयूईटी यूजी 2023 परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 29 मई से 2 जून तक किया जाएगा। जिसमें शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के सिटी इंटिमेशन स्लिप ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जबकि 2 जून के बाद होने वाली परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जल्द जारी की जाएगी। इस वर्ष तीन शिफ्ट में सीईयूटी यूजी एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है। 3 और 4 जून को छोड़कर 6 जून तक परीक्षा का आयोजन होगा।

सीयूईटी यूजी 2023 एग्जाम लैंग्वेज

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सीयूईटी यूजी 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए इसे डाउनलोड किया जा सकता है। यहां पर यह बता दें कि सीयूईटी यूजी 2023 अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़ मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में आयोजित की जा रही है।

सीयूईटी यूजी 2023 सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड प्रोसेस

सीयूईटी यूजी 2023 एग्जाम फेज-3 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी गई है। जिसको डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले सीयूईटी की ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा। जहां सीयूईटी 2023 परीक्षा सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। यहां पर अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। अब स्क्रीन पर सीयूईटी 2023 सिटी इंटीमेशन स्लिप दिखाई देगी, जिसको डाउनलोड कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News