Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती रैली में बदलाव, आईटीआई व डिप्लोमा होल्डर्स को मिलेगा मौका

Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। भारतीय सेना में इसके लिए भर्ती प्रक्रिया उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड समेत कई प्रदेशों में चल रही है।

Update: 2023-02-22 07:47 GMT

Agniveer Recruitment 2023: अग्निवीर भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। भारतीय सेना में इसके लिए भर्ती प्रक्रिया उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड समेत कई प्रदेशों में चल रही है। अग्निवीर भर्ती में इस बार बदलाव किया गया है। इस भर्ती में आईटीआई सर्टिफिकेट और डिप्लोमा होल्डर अभ्यर्थी भी अपना आवेदन कर सकेंगे। अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 फरवरी से प्रारंभ की गई है। जिसके लिए अभ्यर्थी 15 मार्च तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

अग्निवीर वैकेंसी पद

अग्निवीर भर्ती रैली 2023 के लिए इन पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। जिसमें मैकेनिक मोटर वाहन, मैकेनिकल डीजल, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, टेक्नीशियन पावर इलेक्ट्रानिक्स सिस्टम, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, ड्राफ्ट्समैन, सर्वेयर, वेसल नेविगेटर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग, आटोमोबाइल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस, कम्प्यूटर इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नालाजी, जिओ इन्फार्मेटिक्स असिस्टेंट, इन्फार्मेशन एवं कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी सिस्टम मेंटेनेंस, इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी, मैकेनिक कम आपरेटर इलेक्ट्रिक कम्युनिकेशन सिस्टम पद शामिल हैं।

अग्निवीर वैकेंसी न्यू रूल

भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती रैली में इस बार बदलाव किया गया है। इस भर्ती में अब प्री स्किल्ड युवा भी शामिल हो सकते हैं। जिन युवाओं के पास आईटीआई सर्टिफिकेट अथवा टेक्निकल ब्रांच का डिप्लोमा वह भी आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर भर्ती 2023 नियम में बदलाव प्री स्किल्ड युवाओं को प्रोत्साहित करने और ट्रेनिंग के दौरान लगने वाले समय को कम करने के लिए किया गया है।

अग्निवीर वैकेंसी क्वालिफिकेशन

अग्निवीर भर्ती 2023 में जनरल ड्यूटी पद के लिए अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हाईस्कूल कक्षा कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। अग्निवीर क्लर्क (स्टोर कीपर) पद के लिए अभ्यर्थियों को हायर सेकेण्ड्री कक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। ट्रेड्समैन पद के लिए अभ्यर्थियों को कक्षा आठवीं और दसवीं पास होना चाहिए। वहीं टेक्निकल पदों के लिए कक्षा हायर सेकेण्ड्री फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय से उत्तीर्ण होना चाहिए। जिसमें कम से कम 50 फीसदी अंक होना आवश्यक है। टेक्निकल पदों के लिए वह अभ्यर्थी भी अपना आवेदन कर सकेंगे जो हायर सेकेण्ड्री कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से उत्तीर्ण होने के साथ ही आईटीआई डिग्री होल्डर हों। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई या डिप्लोमा के साथ हाईस्कूल कक्षा उत्तीर्ण हों।

अग्निवीर वैकेंसी आवेदन प्रक्रिया

अग्निवीर वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। जिसके लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष 6 महीना से कम नहीं होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी इसके लिए आनलाइन आवेदन सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। अग्निवीर भर्ती चयन परीक्षा का आयोजन 17 अप्रैल को किया जाएगा। इस बार इस वैकेंसी के लिए फिजिकल टेस्ट बाद में होगा। पहले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी। इसमें उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी ही फिजिकल टेस्ट में शामिल हो सकेंगे।

Tags:    

Similar News