BSF New Selection Process: बीएसएफ कॉन्स्टेबल वैकेंसी के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में यह हुआ बदलाव, 1284 पदों पर की जानी है भर्ती

BSF Constable Recruitment 2023: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन वैकेंसी के लिए चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। यहां 1248 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है।;

Update: 2023-05-07 08:07 GMT

BSF Constable Recruitment 2023: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन वैकेंसी के लिए चयन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है। यहां 1248 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है। बीएसएफ द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए पहले फेज में अब शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी) का आयोजन होगा। इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी ही दूसरे फेज में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसके बाद तीसरे और अंतिम फेज में दस्तावेज सत्यापन, ट्रेड टेस्ट के साथ ही मेडिकल एग्जामिनेशन (डीएमई, आरएमई) होगा।

पूर्व में यह थी प्रोसेस

सीमा सुरक्षा बल द्वारा कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन पद के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए गए थे। कुल 1248 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 फरवरी से प्रारंभ की गई थी जो 27 मार्च तक चली थी। इस वैकेंसी के लिए पूर्व में जो नोटिफिकेशन जारी किया गया थां उसमें अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना था। सेकंड फेज में पीईटी, पीएसटी परीक्षा होनी थी। तीसरे और अंतिम फेज में डीवी, ट्रेड टेस्ट के साथ ही मेडिकल एग्जामिनेशन कराया जाना था। जिसमें अब बदलाव कर दिया गया है। अब पहले फेज में शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसमें सफल अभ्यर्थी ही आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे।

बीएसएफ पीईटी, पीएसटी डेट

कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने पहले फेज में होने वाली पीईटी, पीएसटी के आयोजन की घोषणा भी कर दी है। यह परीक्षा मई के तीसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी। निश्चित तिथि की जानकारी अभ्यर्थियों को जारी किए जाने वाले प्रवेश पत्र के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इस वैकेंसी के लिए परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी किए गए ही घोषणा बीएसएफ द्वारा की गई है। यह एडमिट कार्ड बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के भर्ती पोर्टल rectt.bsf.gov.in पर जारी किया जाएगा। जिसे परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल सकेंगे।

Tags:    

Similar News