Bank Jobs: इंदौर,भोपाल, रीवा-सतना सहित 21 जिलों में होंगी भर्तियां, जानें कैसे करना है आवेदन

Bank Jobs: IndusInd बैंक में नौकरी पाने का ये अच्छा मौका है, योग्यता सिर्फ 12 वीं पास है

Update: 2021-11-11 09:13 GMT

Bank Jobs: IndusInd बैंक में नौकरी करने के लिए शानदार मौका आया है। मध्यप्रदेश के 21 जिलों की विभिन्न IndusInd बैंक ब्रांचेज में बैंक को 100 अधिकारीयों की जरूरत है। जिसमे 18 से लेकर 28 साल के युवा नौकरी कर सकते हैं और योग्यता सिर्फ 12 वीं पास है। इस भर्ती में मुख्यतः शैक्षणिक प्रमाण पात्र के अलावा आधार कार्ड, पैन  कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 12th की मार्कशीट होना अनिवार्य है।बैंक में 100 कैंडिडेट्स को लोन ऑफिसर की पोस्ट में रखा जाएगा जिन्हे सैलरी बिज़नेस के आधार पर दी जाएगी। इसके अलावा इंसेंटिव, फ्यूल  एक्सपेंस,  इंश्योरेंस का लाभ भी मिलेगा। 

किन जिलों होगी भर्ती 

IndusInd बैंक की मध्यप्रदेश के 21 जिलों के अलग अलग शाखाओं में उम्मीदवारों भर्ती होगी जिसमे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर,सीहोर,, शुजालपुर, विदिशा, होशंगाबाद,छिंदवाड़ा, देवास, धार, मंदसौर, नीमच, रतलाम,उज्जैन,,जबलपुर, सतना, शहडोल, सिवनी, मड़ला, नरसिंहपुर और रीवा शामिल हैं. इन जिलों  में रहने वालों के साथ मध्यप्रदेश के रहवासियों के युवाओं के लिए बैंक में नौकरी पाने का अच्छा मौका है। 

13 नवंबर तक होगा इंटरव्यू 

योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को 13 नवंबर तक सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड बजाज टावर प्लॉट नंबर 23, दूसरी मंजिल, सुरजीत ऑटो एजेंसी के पास, एचडीएफसी बैंक लाला लाजपत राय कॉलोनी, रायसेन रोड, भोपाल में संपर्क कर सकते हैं। 


Tags:    

Similar News