IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में आवेदन की तिथि एक सप्ताह आगे बढ़ी, अभ्यर्थी पद व योग्यता जान लें

IB Recruitment 2023: भारत सरकार के गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो में वैकेंसी निकाली गई है। मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1675 पदों पर भर्ती की जानी है।

Update: 2023-01-25 10:42 GMT

IB Recruitment 2023: भारत सरकार के गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो में वैकेंसी निकाली गई है। मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 1675 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें अप्लीकेशन पोर्टल में तकनीकी समस्या के चलते अभी आवेदन करने की तिथि जो पूर्व में 21 जनवरी निर्धारित की गई थी उसे अब एक सप्ताह आगे बढ़ा दिया गया है। अब अभ्यर्थी अपना आनलाइन आवेदन 28 जनवरी से कर सकेंगे।

आईबी वैकेंसी पद

गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार इंटेलिजेंस ब्यूरो में 1675 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें सिक्योरिटी असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव व मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के पदों पर भर्ती की जानी है। पूर्व में आवेदन प्रारंभ होने की तिथि को आगे बढ़ाते हुए 28 जनवरी कर दिया गया है। वहीं अभ्यर्थियों के आवेदन करने की अंतिम तिथि को भी बढ़ा दिया गया है। पहले जहां यह तिथि 17 फरवरी निर्धारित की गई थी किंतु अब तिथि बढ़ाए जाने के बाद अभ्यर्थी अपना आवेदन 10 फरवरी तक कर सकेंगे।

आईबी वैकेंसी योग्यता व एज लिमिट

इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों की जो योग्यता निर्धारित की गई है उसके अनुसार उन्हें दसवीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि सुरक्षा सहायक पदों के लिए आवेदन की उम्र 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि अधिकतम आयु सीमा में अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट प्रदान की गई है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो वैकेंसी आवेदन शुल्क

आईबी वैकेंसी में आवेदन करने की प्रक्रिया 28 जनवरी से प्रारंभ की जाएगी। तब अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकेंगे। आनलाइन आवेदन करने के साथ अभ्यर्थियों के लिए शुल्क का जो निर्धारण किया गया है उसके अनुसार 50 रुपए अप्लीकेशन फीस और 4500 रुपए रिक्रूटमेंट प्रोसेसिंग शुल्क अदा करना होगा।

Tags:    

Similar News