NCERT Recruitment 2023: एनसीईआरटी की पिछली सभी भर्तियां हुईं रद्द, अब 347 पदों पर निकली वैकेंसी, पद व कब तक कर सकेंगे अप्लाई फटाफट जान लें
NCERT Recruitment 2023: केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने पिछली सभी भर्तियों को रद्द कर दिया है। एनसीईआरटी द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी किया है।;
NCERT Recruitment 2023: केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने पिछली सभी भर्तियों को रद्द कर दिया है। एनसीईआरटी द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी किया है। यह भर्ती एनसीईआरटी के नई दिल्ली मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों और क्षेत्रीय केन्द्रों के लिए एक साथ की जा रही है। जिसके लिए आवेदन 29 अप्रैल से किए जा सकेंगे।
एनसीईआरटी वैकेंसी डिटेल्स
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा नॉन एकेडेमिक पदों पर भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी किया गया है। परिषद द्वारा जारी किए गए विज्ञापन के मुताबिक कुल 347 पदों पर अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। जिसमें पे-मैट्रिक्स लेवल 2 से 5 के अंतर्गत 215 पद, लेवल 6 से 8 के अंतर्गत 99 पद और लेवल 10 से 12 के अंतर्गत 24 गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती की जानी है।
एनसीईआरटी वैकेंसी अप्लाई लास्ट डेट
एनसीईआरअी द्वारा निकाली गई वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 अप्रैल से प्रारंभ की जाएगी। तब अभ्यर्थी अपना आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 मई निर्धारित की गई है। इस भर्ती का ऑफिशियल पोर्टल पर आवेदन लिंक 29 अप्रैल को एक्टिव किया जाएगा। जहां भर्ती से संबंधित डिटेल नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। यह भर्ती एनसीईआरटी के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों और क्षेत्रीय केन्द्रों के लिए एक साथ की जा रही है।
एनसीईआरटी ने की पिछली भर्तियां रद्द
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने नॉन-एकेडेमिक कैटेगरी में 20 जनवरी 2018 से लेकर 6 अगस्त 2022 के बीच विज्ञापित 8 भर्ती प्रक्रियाओं को रद्द कर दिया गया है। परिषद के अवर सचिव गैर शैक्षणिक की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक इस अवधि के दौरान विज्ञाप्ति एलडीसी, जूनियन एचटी आदि पदों के भर्ती नोटिफिकेशन को भी रद्द किया गया है। जिन अभ्यर्थियों द्वारा इस वैकेंसी के लिए आवेदन किया गया था उनकी फीस को वापस किया जाएगा।
एनसीईआरटी वैकेंसी अप्लीकेशन प्रोसेस
इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अप्रैल से किए जा सकेंगे। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाना होगा। जहां आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके पश्चात निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करते हुए आवेदन को सबमिट करना होगा। इस दौरान अभ्यर्थी चाहें तो आवेदन का प्रिंट आउट भी निकालकर रख सकते हैं।