AFCAT 2022: वायु सेना में निकली 300+ कमीशन ऑफिसर्स की भर्ती

AFCAT 2022: एफकेट 2022 के एग्जाम के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं।

Update: 2021-12-02 13:23 GMT

AFCAT Exam 2021: अगर आप एक युवा है और 12वीं पास हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ गई है AFCAT 2022 के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं अब आपके मन में सवाल आएगा की योग्यता क्या होनी चाहिए सैलरी कितनी मिलेगी कौन-कौन से पोस्टों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े-

AFCAT 2022: महत्वपूर्ण तिथियां-

● ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि 01 दिसंबर 2021

● ऑनलाइन आवेदन जमा करने तिथि 30 दिसंबर 2021

AFCAT 2022: शैक्षणिक योग्यता -

फ्लाइंग ब्रांच:

10+2 लेवल पर मैथ्स एवं फिजिक्स विषय में कम से कम 50% अंक एवं किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में न्यूनतम 60% अंकों के साथ 3 वर्षीय ग्रेजुएट समकक्ष या किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बीटेक (4 वर्षीय कोर्स) या समकक्ष या वैसे उम्मीदवार जिन्होनें इंस्टीटयूट ऑफ़ इंजीनियर्स (इंडिया) के एसोसिएट मेम्बरशिप का ए & बी एग्जामिनेशन पास किया हो. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें। 

AFCAT 2022 के लिए चयन प्रक्रिया:

चयन निम्न आधार पर किया जाएगा

  • AFCAT लिखित परीक्षा.
  • ऑफिसर्स इंटेलिजेंस टेस्ट एंड पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्कशन टेस्ट, सायकोलॉजिकल टेस्ट.
  • ग्रुप टेस्ट/इंटरव्यू.

AFCAT Recruitment 2022: परीक्षा पैटर्न

AFCAT परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश में वर्बल एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग और मिलिट्री एप्टीट्यूड टेस्ट में 100 प्रश्न होंगे. कुल 300 अंकों की परीक्षा होगी. टेस्ट की अवधि 2 घंटे है. EKT [उम्मीदवारों के लिए (तकनीकी) शाखा के रूप में एक विकल्प के साथ] परीक्षा में 50 प्रश्न मैकेनिकल, कंप्यूटर विज्ञान और इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स के 150 अंक होंगे और परीक्षा पूरी करने की समय अवधि 45 मिनट है.

AFCAT Recruitment 2022: परीक्षा शुल्क 

250 रुपये (एनसीसी विशेष प्रविष्टि के लिए कोई शुल्क नहीं)

Tags:    

Similar News