भोपाल | इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा ने आखिरकार शंकर लालवानी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।...
भोपाल | इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा ने आखिरकार शंकर लालवानी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। लालवानी इंदौर शहर के पूर्व जिलाध्यक्ष व आईडीए के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं। भाजपा ने लालवानी को टिकट देकर मप्र में सिंधी वोटों को साधने का प्रयास किया है। बताया जा रहा है कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (ताई) और राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय (भाई) इस नाम पर एक राय नहीं हो रहे थे। इसी वजह से प्रत्याशी चयन में पेंच फंस गया था। इंदौर के स्थानीय नेताओं ने भी लालवानी का खुलकर विरोध किया। ताई ने दिल्ली में डेरा डाला और अपने बेटे मंदार समेत कुछ नए नाम सुझाए, लेकिन इस पर भी सहमति नहीं बन पाई। लालवानी का नाम पूर्व में शिवराज सिंह चौहान ने दिया था, लिहाजा उन्होंने फिर दखलअंदाजी की और अंतत: रविवार को नाम घोषित कर दिया गया। प्रदेश संगठन ने भी अपनी सहमति दे दी। पार्टी ने इस बार मप्र में 12 सांसदों के टिकट काटे हैं।