रीवा के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में स्टाफ नर्सों की भर्ती में अनोखी शर्त, सिर्फ इंदौर नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं के लिए मंगाए आवेदन

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:08 GMT

रीवा। मप्र सरकार द्वारा रीवा जिले में बने सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के लिए स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं परंतु आवेदन में शर्त ऐसी अनोखी रख दी है, जिससे प्रदेश भर की नर्सिंग छात्राएं प्रदेश सरकार के विरोध में उतर आई हैं।

गौरतलब है कि शिवराज सरकार के कार्यकाल में रीवा जिले में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की आधारशिला रखी गई थी। जिसका लोकार्पण आज दिनांक तक नहीं हो पाया है। लोकार्पण के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं भाजपा में खींचातनी लगातार बनी रहती रही है। हालात ये हैं कि इसी साल की जनवरी में अपनी सेवाएं शुरू करने वाला सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में अभी तक चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफों की भर्ती ही नहीं हो पाई है।

हांलांकि अब प्रदेश सरकार ने चिकित्सकों के बाद स्टाफ नर्सों की 150 पद में भर्ती के लिए आवेदन आहूत किए हैं। भर्ती विज्ञापन के नोटिफिकेशन में शर्त की कण्डिका 14 में लिखित है कि ‘‘कार्यकारिणी समिति की संपन्न बैठक दिनांक 05.03.2019 में लिए गए निर्णय अनुसार शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय, इंदौर से बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण अनुबंधित छात्राओं की भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया जा रहा है।’’ (पढ़ें नोटिफिकेशन)

विज्ञापन की उपरोक्त शर्त का अब प्रदेश भर में नर्सिंग छात्राओं ने विरोध शुरू कर दिया है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2019 नियत की गई है।

Similar News