यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 29 जनवरी को Rewa से इस स्टेशन के लिए जाएगी Special Train

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:12 GMT

रेलवे की ओर से 29 जनवरी को रीवा से इन्दौर (Rewa to Indore) के बीच गाड़ी संख्या 02182 रीवा-इन्दौर स्पेशल एक्सप्रेस (सिंगल ट्रिप) (Rewa-Indore Special Express Train Single Trip) चलाने का निर्णय लिया गया है। 29 जनवरी को 02182 रीवा-इन्दौर स्पेशल एक्सप्रेस रात 11.10 बजे रीवा से रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.50 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी। यहां 5 मिनट का हॉल्ट लेकर यह ट्रेन 9.55 बजे रवाना होकर शााम 3.35 बजे इंदौर स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन मैहर (Maihar), कटनी मुड़वारा (Katni Mudwara), दमोह (Damoh), सागर (Sagar), बीना (Bina), विदिशा (Vidisha), संत हिरदाराम नगर (Sant Hirdaram Nagar), सीहोर (Sihore), शुजालपुर (Shujalpur), बेरछा (Berchha), उज्जैन (Ujjain), देवास (Dewas) स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 12 शयनयान श्रेणी (Sleeper Coach) और 2 एस.एल.आर. (SLR) सहित 14 कोच रहेंगे।


Shriniwas Tiwari 2nd Death Anniversary Special: 'दादा न होय दऊ आय', पहली बार इन्होने बुलाया था 'White Tiger'

मार्च तक चलेगी हबीबगंज-अगरतला स्पेशल ट्रेन रेलवे प्रशासन की ओर से हबीबगंज से अगरतला के बीच चलने वाली वीकली स्पेशल ट्रेन की अवधि को अब 28 मार्च तक चलाया जाएगा। 01665 हबीबगंज-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 25 मार्च तक और 01666 अगरतला-हबीबगंज साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 28 मार्च तक चलती रहेगी। इस अवधि में गाड़ी की समय सारणी में संशोधन करते हुए मानिकपुर, पाटलिपुत्र, कुमारघाट और तेलियामुरा चार स्टेशनों पर अतिरिक्त हॉल्ट दिया गया है। गाड़ी के चलने का निर्धारित दिन व कोच कम्पोजीशन पहले जैसा ही रहेगा।

हबीबगंज से 30 मिनट पहले रवाना होगी ट्रेन 01665 हबीबगंज-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस अपने निर्धारित दिन प्रत्येक बुधवार को वर्तमान प्रस्थान समय शाम 5.30 बजे के स्थान पर शाम 5 बजे हबीबगंज स्टेशन से प्रस्थान कर तीसरे दिन (शुक्रवार को) रात 9.&0 बजे अगरतला स्टेशन पहुंचेगी। वहीं 01666 अगरतला-हबीबगंज-साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 4 जनवरी से अपने निर्धारित दिन प्रत्येक शनिवार को अगरतला स्टेशन से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर, तीसरे दिन (सोमवार को) शाम 5.10 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।

Similar News