फिर MBBS कॉलेज में मिली छात्रा की लाश, मचा हडकंप

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 05:54 GMT
इंदौर। व्यापमं घोटाले में दर्ज इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में एक एमबीबीएस छात्रा की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। अरेरा कालोनी भोपाल निवासी स्मृति का शव कॉलेज परिसर में पाया गया है। बताया जा रहा है कि उसके शरीर में बेहोशी की दवा का ओवरडोज मिला है। बता दें कि व्यापमं घोटाले में इंडेक्स मेडिकल कॉलेज का नाम भी आया था। सीबीआई ने अरुण अरोरा को गिरफ्तार किया था। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि उसने सुसाइड कर लिया जबकि पुलिस को उसके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
मिली जानकारी अनुसार मृतका स्मृति पिता किशोर कुमार (32) निवासी अरेरा काॅलोनी भोपाल है। सोमवार को जब स्टूडेंट और स्टाफ कॉलेज पहुंचे तो वहां स्मृति का शव पड़ा हुआ मिला। स्मृति कॉलेज में तीसरे सेमेटर की छात्रा थी। खुडै़ल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। बताया जा रहा है कि स्मृति के शरीर में बेहोशी की दवा का ओवरडोज है। कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि यह आत्महत्या है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मौत के कारणों की तलाश की जा रही है।
व्यापमं घोटाले से जुड़ी 50 से ज्यादा मौतें संदिग्ध
बता दें कि व्यापमं घोटाले में नम्रता डामोर से लेकर अब तक 50 से ज्यादा संदिग्ध मौतें हुईं हैं। कांग्रेस ने इनका कनेक्शन व्यापमं घोटाले से लगाया था परंतु सीबीआई ने सभी मामलों को बंद कर दिया। सीबीआई का कहना है कि मौत का कारण व्यापमं घोटाला नहीं था।

Similar News