'...पार्टी गई तेल लेने', जानिए जीतू पटवारी का विवादित बयान, सोशल मीडिया में मचा बवाल | VIDEO

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:01 GMT

इंदौर। अक्सर विवादों में घिर जाने वाले इंदौर के राऊ से कांग्रेस विधायक और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी फिर नई परेशानी में घिर गए हैं। दरअसल जीतू पटवारी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसके बाद वे विवादों में घिर गए हैं। इस वीडियो में पटवारी घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं और चुनाव में जिताने के लिए समर्थन की मांग कर रहे हैं। मतदाताओं का आशीर्वाद लेने के दौरान पटवारी ने कथित रूप से कहा कि आपको मेरी लाज रखना है, पार्टी गई तेल लेने।

RewaRiyasat.com इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है उससे जीतू पटवारी की मुसीबतें बढ़ना तय है। ये वीडियो चर्चाओं में आ गया है। इस वीडियो में जीतू पटवारी जनसंपर्क करते हुए घर-घर जा रहे हैं। इसी दौरान वे घर में पहुंचे और वहां मौजूद बुजुर्ग दम्पत्ति के पैर छूकर आशीर्वाद मांगा। इसी दौरान जीतू कथित रूप से ये बोल गए कि आपको मेरी लाज रखना है, पार्टी गई तेल लेने।

[embed]https://youtu.be/kIRL6wJd9sI[/embed]

जीतू पटवारी ने दी सफाई इधर अपने बयान से विवादों में घिरने के बाद जीतू पटवारी ने पूरे मामले को लेकर अपना स्पष्टीकरण दिया। पटवारी ने वायरल वीडियो के बारे में कहा कि वे तो भाजपा के बारे में कह रहे थे। वीडियो में जिस परिवार से वो मिल रहे हैं वो परिवार भाजपा का है, इसलिए उन्होंने कहा कि वो तो उनका ध्यान रखे, उनकी पार्टी गई तेल लेने।

फिलहाल चुनावी मौसम में ऐसे वीडियो का वायरल होने से जीतू पटवारी विवादों में जरुर घिर गए हैं। इससे पहले भी किसान आंदोलन के दौरान सामने आए एक वीडियो में पटवारी किसानों को भड़काते नजर आए थे और उस समय भी वे विवादों में घिर गए थे।

[embed]https://www.youtube.com/watch?v=ZPzn0RgDCi4[/embed]

Similar News