MP के इस शहर में नहीं होगा PM मोदी का रोड शो, सिर्फ आमसभा को करेंगे सम्बोधित

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:06 GMT

इंदौर। 12 मई को इंदौर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो नहीं होगा, सिर्फ दशहरा मैदान पर सभा होगी। तय समय में दोनों आयोजन होना मुश्किल थे, इस वजह से संगठन ने सिर्फ सभा कराने का ही फैसला लिया है। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को सभास्थल का भूमिपूजन होगा।

प्रधानमंत्री मोदी 12 मई को खंडवा से लौटने के बाद इंदौर में सभा लेंगे। इंदौर के लिए तीन घंटे का समय रखा है। मौसम को देखते हुए सभा भी पांच बजे के बजाए छह बजे तक शुरू होगी। संगठन की मंशा थी कि रोड शो से ज्यादा अच्छा माहौल बन सकता है, इसलिए सभा के साथ रोड शो भी हो, लेकिन समय की कमी के चलते सभा करने का फैसला लिया गया। वैसे भी रोड शो के लिए जो रूट तय हो रहा था, वह सुरक्षा मापदंडों के हिसाब से भी ठीक नहीं था।

ऐसे में दिल्ली से भी रोड शो की अनुमति मिलना आसान नहीं होता। भाजपा नगर अध्यक्ष गोपी नेमा ने कहा कि अब दशहरा मैदान पर सिर्फ सभा होगी। मंच पर प्रधानमंत्री के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह बैठेंगे। सभा के लिए बैठकों का दौर शुरू हो गया है। सिर्फ इंदौर जिले के कार्यकर्ता ही सभा में रहेंगे।

प्रियंका गांधी की सभा हो सकती है 13 को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सभा 13 मई को हो सकती है। राहुल गांधी की 14 मई को होने वाली सभा पर असमंजस बरकरार है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल का कहना है कि अभी किसी भी नेता का अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

Similar News