MP Election 2018: 18 विधानसभा सीटों को साधेंगे मोदी, सभी के प्रत्याशी करेंगे मंच साझा

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:02 GMT

इंदौर। मालवा-निमाड़ की 18 सीटों को साधने के लिए रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंदौर आ रहे हैं। वे सुपर कॉरिडोर पर आमसभा को संबोधित करेंगे जिसमें इंदौर जिले की 9 सीटों सहित देवास जिले की 5 सीटों पर फोकस किया गया है। इसके अलावा उज्जैन और धार जिले की 2-2 विधानसभाएं भी कवर होंगी। सभा का समय शाम का रखने की एक वजह यह भी है ताकि सभी विधानसभाओं से दोपहर बाद भीड़ जुट सके।

पिछले विधानसभा चुनाव में मोदी की सभा के लिए दशहरा मैदान को चुना गया था, लेकिन दूसरे जिलों की कनेक्टिविटी को देखते हुए पहली बार सुपर कॉरिडोर को चुना गया। सिंहस्थ मेले के समय यहां आईडीए ने अस्थाई बस स्टैंड तैयार कराया था। उसी जगह प्रधानमंत्री की सभा होगी। जिन 18 विधानसभा के उम्मीदवारों को बुलाया गया है, उनके क्षेत्रों में रविवार को आधे दिन ही भाजपा प्रत्याशी जनसंपर्क करेंगे। उसके बाद सभा की भीड़ जुटाएंगे।

मंच पर उम्मीदवार भी होंगे

सभास्थल पर बड़ा मंच तैयार किया गया है। भाजपा नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा ने बताया कि मंच पर 18 जिलों के भाजपा उम्मीदवारों के लिए भी कुर्सियां लगाई जाएंगी। अभी सभा के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आने का कार्यक्रम नहीं जुड़ा है।

आईडीए ने वसूले तीन लाख

सभा स्थल के लिए जमीन का जो हिस्सा चुना गया है, वह आईडीए की स्कीम में शामिल है। सभा के एवज में आईडीए ने तीन लाख रुपए का किराया भी वसूला है।

Similar News