Honour Killing in MP / बहन की लव मैरिज से नाराज भाइयों ने जीजा को बीच सड़क चाकुओं से 22 बार गोदा, मौत

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से ऑनर किलिंग (Honour Killing) का मामला सामने आ रहा है. यहां बहन की लव मैरिज से नाराज दो भाईयों ने अपने जीजा को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है. जीजा को दुकान दिखाने के बहाने दो भाई घर से बाहर ले गए और बीच सड़क उसे चाकू से 22 वार कर हत्या कर दी. 

Update: 2021-03-01 22:44 GMT

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से ऑनर किलिंग (Honour Killing) का मामला सामने आ रहा है. यहां बहन की लव मैरिज से नाराज दो भाईयों ने अपने जीजा को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया है. जीजा को दुकान दिखाने के बहाने दो भाई घर से बाहर ले गए और बीच सड़क उसे चाकू से 22 वार कर हत्या कर दी. 

मानवता को झकझोंर कर रख देने वाली यह घटना जूनी इंदौर थानान्तर्गत मोती तबेला क्षेत्र में रविवार की शाम की है. जहां दो युवकों ने अपने ही जीजा की सरेराह बीच सड़क चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी एवं जीजा की ही एक्टिवा लेकर फरार हो गए. 

बहन की लव मैरिज से नाराज थें 

मिली जानकारी के अनुसार अल्मा ने दो माह पहले लव मैरिज कर ली थी, लेकिन उसके भाईयों को यह बात नागवार लगी. भाईयों ने बदला लेने की योजना बनाई और पिता की तबीयत खराब होने का बहाना लगाकर बहन और जीजा को अपने घर बुलाया. चाय-नाश्ता कराने के बाद जीजा को दुकान दिखाने के बहाने बाहर ले आए और बीच सड़क दोनो भाईयों ने जीजा पर चाकुओं से वार कर दिया और सड़क पर लहूलुहान छोड़कर दोनो जीजा की ही एक्टिवा स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गए. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस इसे ऑनर किलिंग की घटना नहीं मान रही है. 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पक्षों के बयानों के बाद सबूतों के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी. जूनी इंदौर के सीएसपी दिशेश अग्रवाल ने बताया कि शाम 5ः30 बजे रॉयल कॉफी हाउस के पास देवास निवासी 21 साल के समीर पर उसके सगे साले आरोपी अब्दुल अयाज और अब्दुल वकार ने चाकू से हमला कर दिया. खून अधिक बहने से वह लड़खड़ाकर गिर गया.

सरेराह देखा खूनी मंजर पर कोई मदद के लिए आगे नहीं आया 

सरेराह ये खूनी मंजर देखकर कई राहगीर घबरा गए. मदद के लिए तुरंत कोई आगे नहीं आया. बाद में मौके पर रावजी बाजार और पंढरीनाथ पुलिस के जवान पहुंचे और उन्होंने उसे एमवाय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद समीर की पत्नी अल्मा को पुलिस रावजी बाजार थाने ले आई और उससे पूछताछ की.

घटना के बाद पुलिस ने अपने स्रोतों को सक्रिय कर दिया है और आरोपियों की तस्वीरें को प्रसारित किया है. पुलिस इलाके में आरोपियों की तलाश कर रही है और घटना की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और आरोपियों की हरकतों पर नजर रखे हुए है.

Similar News