Indore: दवा गोदाम में लगी आग, ब्लैक फंगस तथ कैंसर की दवाइयां जल कर खाक

Indore fire on medicine godown : दवा गोदाम में लगी आग, ब्लैक फंगस तथ कैंसर की दवाइयां जल कर खाक

Update: 2021-05-16 21:21 GMT

इंदौर /Indore: शहर में कोरोना का कहर कम होन का नाम नहीं ले रहा हैं। इसी आपदा के बीच दवा गोदाम में आग लग गई। जिसमें रखी ब्लैक फंगस के साथ ही कैंसर की रखी दवाइयां जल गई। वही बचाव दल का कहना है कि वह कई दवाइयों को बचा लिया गया है। 

आग लगने के कारण अज्ञात

जानकारी के अनुसार लसूड़िया थाना क्षेत्र के एसआर कंपाउंड स्थित भारत सिरमस एंड वैक्सीन लिमिटेड के गोदाम में आग लग गई। अचानक से लगी आग देखते ही देखते भयावह हो गई। आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी नही हो पाई है। 

सूचना पाते ही पहुंची दमकल

आगजनी की सूचना पाते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कडी माशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही दावा किया जा रहा है कि ब्लैक फंगस के इलाज में उपयोग होने वाले इंजेक्शन को बचा लिया गया है। 

बताया जाता है कि गोदाम में दवाइयों के करीब एक हजार बॉक्स रखे हुए थे। उक्त गोदाम में स्नैक बाइट के उपचार की दवाइयों के साथ कैंसर के उपचार में प्रयुक्त होने वाली दवाइयां भी रखी हुई थी। जिसमें कुछ जल गई हैं तो ज्यादातर दवाइयों को बचा भी लिया गया है।

Similar News