Indore News in Hindi :16 बाक्स Remedicivir Injection के साथ पकड़ा गया डाक्टर

इंदौर (Indore News in Hindi): आपराधी और कालाबाजारी करने वाले मौका पाते ही घटना को अंजाम देने से नहीं चूकते हंै। इस कोरोना महामारी में जहां लोगों को जीवन की रक्षा करने की जद्दोजहद चल रही हैं। वही पेशे से डाक्टर कोरोना महामारी में उपयोग होने वाले Remedicivir Injection की कालाबाजारी करते पकड़ा गया। आरोपी के पास से 16 बाक्स Remedicivir Injection बरामद किया गया। जिसमें 400 वायल थे। वहीं जांच के बाद पता चला कि यह इंजेक्शन नकली है। 

Update: 2021-04-15 20:02 GMT

इंदौर (Indore News in Hindi): आपराधी और कालाबाजारी करने वाले मौका पाते ही घटना को अंजाम देने से नहीं चूकते हंै। इस कोरोना महामारी में जहां लोगों को जीवन की रक्षा करने की जद्दोजहद चल रही हैं। वही पेशे से डाक्टर कोरोना महामारी में उपयोग होने वाले Remedicivir Injection की कालाबाजारी करते पकड़ा गया। आरोपी के पास से 16 बाक्स Remedicivir Injection बरामद किया गया। जिसमें 400 वायल थे। वहीं जांच के बाद पता चला कि यह इंजेक्शन नकली है। 

ड्रग विभाग ने की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार इस कालाबाजारी की जानकारी क्राइम ब्रांच को हुई। जिस पर इसकी जानकारी इंदौर जिला प्रशासन तथा ड्रग विभाग को दिया गया। विभाग ने जानकारी के आधार पर इंदौर के डाक्टर विनीत त्रिपाठी को पकडा गया। आरोपी के पास से रेडमेसिविर इंजेक्शन के 400 वायल पाये गये।

बाजार में खपाने की फिराक में था

आरोपी के पास से मिले इंजेक्शन के सम्बंध में जब कागजात मांगे गये। लेकिन आरेानी कुछ पेश नही कर पाया। वही जानकारी मिली है कि इस महामारी के दौरान इस इंजेक्शन को बाजार में खपा कर मोटी कमाई करने की फिराक में था। 
 

Similar News