Coronavirus : इंदौर में एक ही दिन में मिले 17 Positive मरीज, 44 पहुंचा आंकड़ा

Coronavirus in Indore सफाई में देश में नंबर वन इंदौर अब कोरोना महामारी को लेकर इस ओर बढ़ रहा है। मंगलवार को 40 सैंपलों की रिपोर्ट

Update: 2021-02-16 06:18 GMT

Coronavirus in Indore सफाई में देश में नंबर वन इंदौर अब कोरोना महामारी को लेकर इस ओर बढ़ रहा है। मंगलवार को 40 सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमें से 17 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। यह पहली बार है जब एक साथ इतने संक्रमित मरीज पाए गए हैं। ये सभी मरीज इंदौर के हैं। इसको मिलाकर अब इस शहर में 44 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं।

इसके साथ ही इंदौर देश के उन टॉप 5 शहरों में शामिल हो गया है, जहां सबसे ज्यादा मरीज हैं। उधर, इंदौर के साथ उज्जैन के पांच संक्रमितों को भी जोड़ लिया जाए को आंकड़ा 49 पहुंच गया है। इसके साथ ही बीते दो दिनों में अंचल से जिस तरह से सैंपलों की संख्या बढ़ी है उससे अंदेशा है कि कोरोना का संक्रमण इंदौर-उज्जैन की सीमा से पार मालवा-निमाड़ के कई जिलों तक पहुंच गया है।

अंचल में जिन कोरोना संदिग्धों के सैंपल लिए गए हैं, उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है। रिपोर्ट आते ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। एक दिन में दो मौत सोमवार देर रात को चंदननगर निवासी 56 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। सोमवार सुबह 41वर्षीय पुरूष की मौत हो गई थी।

एमजीएम मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में इसकी पुष्टि की गई थी। इसको मिलाकर इंदौर-उज्जैन में अब तक कोरोना से पांच मौत हो चुकी हैं। 21 इलाके जद में संक्रमित मरीजों का दायरा शहर के 21 इलाकों तक फैल चुका है। इन क्षेत्रों को कंटेन्मेंट घोषित किया गया है।

ये इलाके हैं

नूरानी नगर, लिंबोदी मेन रोड, चंदन नगर (स्कीम 71), रानीपुरा, स्नेह नगर (सपना-संगीता रोड), मनीष बाग, मैपल वुड (निपानिया), टाटपट्टी बाखल, दौलतगंज (रानीपुरा), दौलतगंज (सिलावटपुरा), दौलतगंज (हाथीपाला), दाऊदी नगर (खजराना), खातीवाला टैंक, श्रीनगर कांकड़, कोयला बाखल, अरिहंत अस्पताल (गुमाश्ता नगर), चंद्रपुरी कॉलोनी (मूसाखेड़ी), अहिल्या पल्टन, रविनगर, आजाद नगर, एमआर-9 और श्रीराम कॉलोनी।

तीसरे स्टेज में प्रवेश का खतरा दूसरा स्टेज पार कर हम तीसरी स्टेज की ओर बढ़ रहे हैं। इसे बीच में ही रोकना बेहद जरूरी है। अगर संक्रमित हुए लोगों से संक्रमित हुए अन्य लोगों को ट्रेस नहीं किया गया तो यह समाज में फैल जाएगा। हम तीसरे स्टेज में प्रवेश कर जाएंगे। -डॉ. प्रवीण जड़िया, सीएमएचओ, इंदौर

66 सैंपल लिए गए 42 सैंपल इंदौर के 24 अंचल के धार 2 देवास 4 बड़वानी 3 नीमच 1 रतलाम 11 झाबुआ 1 शाजापुर 2

Similar News