बैंक अधिकारी बता कर की करोड़ो की ठगी, व्यापारियो से ऐठी रकम, क्राइम ब्रांच ने मुंबई से किया गिरफ्तार

इंदौर। अपने को आरबीआई का अधिकारी बता कर व्यापारियों से ठगी करने वाले ठगराज को इंदौर की क्राइम ब्रांच ने मुबंई से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास इनकम टैक्स और कई निजी बैंकों की फर्जी सील भी मिली है। आरोपी मोहम्मद एजाज के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है।

Update: 2021-07-01 17:39 GMT

इंदौर। अपने को आरबीआई का अधिकारी बता कर व्यापारियों से ठगी करने वाले ठगराज को इंदौर की क्राइम ब्रांच ने मुबंई से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास इनकम टैक्स और कई निजी बैंकों की फर्जी सील भी मिली है। आरोपी मोहम्मद एजाज के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है।

क्राइम ब्रांच के अधिकारियो ने बताया कि इंदौर के कारोबारी ललित वर्मा की शिकायत पर मोहम्मद एजाज को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। 

व्यापारियों को ऐसे लेता था अपने झांसे में

कारोबारी वर्मा ने शिकायत क्राइम ब्राच के अधिकारियों को बताया था कि आरोपी ने पहले उससे दोस्ती की। उसके बाद आरबीआई के फर्जी पत्र दिखाकर यह कहते हुये अपने झांसे में ले लिया कि मेरे 151 करोड़ रुपए कई बैंकों में फंसे हुए हैं। पैसे निकलने में थोड़ा वक्त लग सकता है, इसलिए मुझे कुछ रुपए चाहिए। मैं ब्याज के साथ रुपए लौटा दूंगा। इसके बाद आरोपी ने व्यापारी ललित वर्मा से 27 लाख रुपए ले लिए। इसी तरह का झांसा देकर आरोपी ने व्यापारी रामस्वरूप से भी करीब एक करोड रुपए लिए थे।

आरोपी खुद तैयार करता था इनकम टैक्स का पत्र

पुलिस की पूछताछ में आरोपी एजाज ने बताया है कि वह आरबीआई और इनकम टैक्स का पत्र खुद तैयार करता है। जबकि मोहर बनाने का काम देवेंद्र मालू करता था। 

आरोपी ने अब तक कई निजी बैंकों की फर्जी सील बनाई थी। क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई कर सभी सीलें बरामद की है। आरोपी एजाज की कार से एक पिस्टल भी बरामद हुई है, जिसके बारे में अभी पूछताछ जारी है।

Similar News