तांडव पर भाजपाई गुस्साए, प्रदर्शन कर जलाए पोस्टर

वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इंदौर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के समक्ष विरोध

Update: 2021-02-16 06:44 GMT

तांडव पर भाजपाई गुस्साए, प्रदर्शन कर जलाए पोस्टर

इंदौर। हाल ही में रिलीज वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इंदौर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा अजा मोर्चा द्वारा वेब सीरिज तांडव के पोस्टर जलाए गए।

सोमवार की सुबह कलेक्टर चैराहे पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष राजेश शिरेड़कर के नेतृत्व में बेव सीरीज तांडव में देवी-देवताओं का अपमान करने की बात को लेकर प्रदर्शन किया गया और कहा कि हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी दृश्यों को दिखाने वाले कलाकारों और डायरेक्टर का मुंह काला किया जाएगा।

ज्ञात हो कि वेब सीरीज तांडव रिलीज होते ही विवादों में घिरी नजर आ रही है। तांडव के डायलग्स और सीन को लेकर दर्शकों ने नाराजगी जाहिर की है। कहा गया है कि वेब सीरीज में आपत्तिजनक दृश्य दिखाने और टिप्पणी को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा एफआईआर दर्ज कराएगा।

एक ही थाना में 5 वर्ष से अधिक समय तक पदस्थ नहीं रह सकेंगे पुलिस कर्मी

रीवा : तीन वाहन आपस में टकराये, जाम हो गया नेशनल हाईवे

सतना : युवती का गला काट कर निर्मम हत्या, नहर के किनारे मिला संदिग्ध शव…

रीवा : बेटे को डाक्टर बताकर ऐंठा दहेज, अब जाएंगे जेल, लेने के देने पड़े

Similar News