अगर कर रहें हैं परेशानियों का सामना, किचन में हो सकते हैं ये वास्तुदोष, जानिए कारण और निवारण

मकान में बना किचन वास्तुदोष की परिधि में आ रहा है. अगर आपका किचन में वास्तुदोष है तो आपको शारीरिक, आर्थिक और मानसिक परेशानियां बनी रह सकती

Update: 2021-02-16 06:24 GMT

अगर आपका मकान वास्तु के हिसाब से नहीं बना है तो आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. यदि आपका मकान वास्तु के हिसाब से है, फिर भी कई परेशानियां बनी हैं तो ये मानिए की आपका मकान तो वास्तु के हिसाब से है परन्तु कहीं न कहीं आपके मकान में बना किचन वास्तुदोष की परिधि में आ रहा है. अगर आपका किचन में वास्तुदोष है तो आपको शारीरिक, आर्थिक और मानसिक परेशानियां बनी रह सकती हैं. 

रसोई घर (KITCHEN) बनाते समय सिर्फ दिशा ही नहीं बल्कि कई अन्य बातों का ख्याल रखना भी जरूरी होता है. धन हानि, व्यापार हानि और रिश्तों में खटास जैसी समस्याएँ किचन में हुए वास्तुदोष की वजह से ही होती हैं. आइये जानते हैं किचन के वास्तुदोष के बारे में, ये कैसे लगता है और क्या हैं इसके निवारण...

  • घर के मुख्यद्वार के सामने अगर आपका किचन है तो ये वास्तुदोष के कारण में से एक है, इससे बचाव के लिए किचन के द्वार पर पर्दा लगाएं.
  • सुबह उठते ही सबसे पहले किचन में झाड़ू पोंछा करें और नहाने के बाद ही किचन में प्रवेश करें. अन्न, धन और स्वास्थय में परेशानी नहीं होगी.
  • अगर आपके किचन में भगवान की मूर्ती है या भगवान का पूजाघर है तो यह भी वास्तुदोष का कारण है. किचन में पूजाघर की पवित्रता बाधित होती है. ऐसे में घर में रहने वालों धैर्यता की कमी होती है और साथ धन की कमी का समाना करना पड़ता है. इसलिए पूजाघर में मंदिर को बिलकुल भी न रखें.

अगर आप मानसिक तनाव से परेशान हैं तो इन ग्रहों को करें शांत, ये हैं उपाय

  • यदि आपका किचन ठूसा हुआ है या जिन चीजों का प्रयोग नहीं वह भी रखा है तो उसे हटा दें,क्योंकि ऐसा कर के आप अपनी प्रगति पर बाधा डाल रहे होते हैं. व्यापार में घाटे की वजह या नौकरी पर संकट इस वास्तुदोष के कारण ही होता है.
  • किचन के सामने बाथरूम हो या बगल में बाथरूम नहीं होना चाहिए. यदि बाथरूम है तो आपको इसे हमेशा बंद कर रखना चाहिए क्योंकि ये आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनता है. किचन में पहुंचने वाली नकारात्मकता आपके पूरे घर को बबार्द कर सकती है.
  • किचन में जब भी कुछ बनाएं उसमें से भगवान को भोग लगाने के लिए जरूर अलग निकाल दें. गाय के लिए रोटी भी निकालें. ऐसा करने से किचन के वास्तुदोष भी दूर होते हैं और घर के संकट भी.

Lockdown में बढ़ रही है तोंद (Belly Fat), तो करें ये काम, वापस हो जाएंगे Fit

  • यदि आपके किचन में रखा चूल्हा या पानी का सींक अगल-बगल है तो ये भी वास्तुदोष का ही कारण होता है. ऐसे में आपको इस दोष को दूर करना होगा क्योंकि ये रिश्तों में खट्टास का कारण होता है. अपने चूल्हे का स्थान पानी के स्रोत से दूर रखें.

वास्तुदोष के ये छोटे उपाय है, लेकिन इनका बहुत असरदार है। इसलिए इन उपायों को जरूर आजमाएं।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:   Facebook
TwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News