ग्वालियर निगमायुक्त के WhatsApp में Porn Video: PHE के असिस्टेंट इंजीनियर की गंदी हरकत, ग्रुप में शेयर की सुहागरात की क्लिप

ग्वालियर निगमायुक्त के WhatsApp में Porn Video: नगर निगम के ग्रुप में पीएचई के असिस्टेंट इंजीनियर के WhatsApp नंबर से 4 मिनट की सुहागरात की एक क्लिप शेयर की गई है, जिससे अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है.

Update: 2022-06-13 14:09 GMT

ग्वालियर निगमायुक्त के WhatsApp में Porn Video: नगर निगम के ग्रुप में पीएचई के असिस्टेंट इंजीनियर के WhatsApp नंबर से 4 मिनट की सुहागरात की एक क्लिप शेयर की गई है, जिससे अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है. पूरे निगम में कामकाज की जगह ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके बाद यह वीडियो कई ग्रुप में वायरल होने लगा है. ख़ास बात तो यह है कि यह वीडियो ग्वालियर नगर निगम कमिश्नर के उस ग्रुप में भी आया है जहां वे सरकारी आदेश निर्देश जारी करते हैं. 

पीएचई के असिस्टेंट इंजीनियर की इस हरकत पर निगम आयुक्त किशोर कान्याल काफी नाराज हुए. उन्होंने असिस्टेंट इंजीनियर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों ना आपको सस्पेंड कर दिया जाए. मामले पर इंजीनियर साहब की सफाई भी गैरजिम्मेदाराना है. इंजीनियर का कहना है कि वीडियो गलती से शेयर हो गया था.

इससे भी हैरानी की बात यह है कि अगर असिस्टेंट इंजीनियर से वाकय में यह वीडियो गलती से शेयर हुआ है तो उन्होंने इसे डिलीट क्यों नहीं किया? जबकि WhatsApp के द्वारा भेजी गई कोई भी सामग्री आधे घंटे के अंदर हटाई जा सकती है. फिलहाल असिस्टेंट इंजीनियर कोई जवान नहीं हैं, उनकी उम्र 59 वर्ष की है और नाम डीके गुप्ता है. अब रिटायरमेंट की उम्र में उनपर निलंबन की तलवार लटक रही है.

क्या है मामला

दरअसल, निगम आयुक्त का एक WhatsApp ग्रुप है, जिसमें विभाग के सभी बड़े अधिकारी जुड़े हुए हैं. इसी ग्रुप में वे सरकारी आदेश-निर्देश शेयर करते हैं. लेकिन रविवार की शाम 4 बजे इस ग्रुप में एक VIDEO आ गया. यह वीडियो क्लिप 4 मिनट की थी, जो सुहागरात की थी. कुछ ही समय में यह निगमायुक्त के पास भी पहुंच गई. इधर, निगमायुक्त ऐसी अश्लील वीडियो के शेयर होने से नाराज हो गए, वहीं वीडियो को लेकर पूरे दिन निगम में चर्चा गरम रही. कामकाज की गजह सिर्फ वीडियो पर चर्चा होती रही. 

ऐसी अश्लील वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि पीएचई के असिस्टेंट इंजीनियर डीके गुप्ता ने शेयर की थी. वे तो VIDEO शेयर करके भूल गए, लेकिन वीडियो अन्य ग्रुपों में वायरल होता गया. अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अपना कामकाज छोड़कर वीडियो को लेकर चर्चा करते रहें. 

निगमायुक्त ने थमाई शोकॉज नोटिस

घटना के बाद निगम आयुक्त ने असिस्टेंट इंजीनियर डीके गुप्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया. नोटिस में लिखा गया है कि 12 जून 2022 को आपके द्वारा नगर निगम के आधिकारिक वॉट्सएप ग्रुप पर वीडियो शेयर किया है, जो आपत्तिजनक होने के साथ अन्य सेवकों पर विपरीत उदाहरण पेश करता है. आप शासकीय सेवक हैं, अत: आपका यह कृत्य शासकीय सेवकों के लिए निर्धारित नियमों के खिलाफ है. क्यों न आपके खिलाफ इस नियम के तहत सस्पेंड की कार्रवाई कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए. इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण तीन दिन के अंदर मुझे लिखित में दें. अन्यथा आपके खिलाफ नियम के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Tags:    

Similar News