MP: कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का निधन
Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat
मुरैना, भोपाल। मुरैना की जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा (Congress MLA Banwari Lal Sharma) का भोपाल में शनिवार सुबह 6:30 बजे निधन हो गया। वे 65 वर्ष के थे और कैंसर से पीड़ित थे।
बताया जा रहा है कि भोपाल में सुबह उनका अचानक ब्लड प्रेशर कम हुआ, जिसके बाद परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका निधन हो गया। इसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर छा गई है। बनवारी लाल शर्मा ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफी करीबी माने जाते थे।
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा- उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति लोक स्वास्थ और परिवार कल्याण मंत्री तुलसी सिलावट ने जौरा विधायक बनबारी लाल शर्मा के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति में अपने कार्यों से उच्च आदर्श स्थापित किए हैं। हम सबको उनके द्वारा स्थापित आदर्शों से सदैव मारदर्शन मिलता रहेगा। स्वास्थ मंत्री ने बनबारी लाल शर्मा को श्रदांजलि देते हुए ईश्वर से चरणों मे स्थान देने और उनके परिवार, क्षेत्र की जनता को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।