बाहुबली पार्ट 3 कब आएगी: फिल्म के मेकर्स ने बता दिया है, जान लीजिये
Bahubali part 3 Kab Ayegi: राजामौली की बाहुबली फिल्म सीरीज के तीसरे पार्ट को लेकर मेकर्स ने अब जाकर जवाब दिया है
बाहुबली का तीसरा पार्ट कब रिलीज होगा: एसएस राजामौली की फिल्म RRR का जलवा जारी है, अब लोग राजामौली के नेक्स्ट प्रोजेक्ट सहित पिछली धमाकेदार फिल्म बाहुबली के तीसरे पार्ट की रिलीज डेट जनाने के लिए आतुर हो रहे हैं. वैसे बाहुबली द क्नक्ल्यूजन के बाद तीसरा पार्ट बनना मुश्किल था लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने इसके बारे में चौकाने वाली बात कही है।
बाहुबली ने इंडियन ऑडिएंस से लेकर विदेशी जनता को भी साऊथ सिनेमा का दीवाना बना दिया था. इसी फिल्म से प्रभास और राजामौली के अच्छे दिन शुरू हुए और लोगों को अच्छा कंटेंट देखने की उम्मीद बड़ी. अब जनता बाहुबली के तीसरे पार्ट को बनाने की मांग कर रही है। वैसे Netflix इस प्रोजेक्ट में कई साल से काम कर रहा है और पूरी वेब सीरीज लेकर आने वाला है. जिसकी कहानी शिवगामिनी पर आधारित होगी।
बाहुबली पार्ट तीन का क्या है सीन
ये न्यूज़ लोगों का दिल तोड़ सकती है. बाहुबली के प्रोड्यूसर प्रसाद देवीनेनी से किसी रिपोर्टर ने सवाल किया था "सर बाहुबली का तीसरा पार्ट कब आएगा' इसके जवाब में उन्होंने कहा 'बाहुबली वर्ल्ड में कहानी और आगे बढ़ाने का स्कोप तो बहुत है लेकिन हमारी ऐसी कोई प्लानिंग अभी तो नहीं है. हम बाहुबली का तीसरा पार्ट तभी बनाएँगे जब सभी चीज़ें एकदम ठीक होंगी, और इसके आईडिया को लेकर हर चीज़ तय करेंगे।
नेटफ्लिक्स वाली बाहुबली का क्या हुआ
ऐसी खबरें तो उड़ीं थी के नेटफ्लिक्स भी अपनी बाहुबली लेकर आ रहा है. लेकिन उसमे बाहुबली नहीं होगा और न सीरीज का नाम बाहुबली होगा। बल्कि ये सीरीज बाहुबली की बड़ी माँ शिवगामिनी पर आधारित होगी। इसकी शूटिंग के लिए 100 करोड़ का बजट था, फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई थी. लेकिन नेटफ्लिक्स को मजा नहीं आया इसी लिए उसने 200 करोड़ के बजट में फिर से शूटिंग शुरू की. नेटफ्लिक्स कब अपनी बाहुबली लेकर आएगा कुछ पता नहीं