जब सरेआम इन सितारों ने किया KISS, मच गई खलबली, फोटो देख दंग रह जाएंगे आप..

BOLLYWOOD HINDI NEWS : बॉलीवुड में सितारों का हंगामा करना आम बात है. ऐसे ही कई बार हो चुका है जब सितारों ने सरेआम KISS करके सबको चौका दिया था. ऐसे ही कई सितारे है जो लिपकिस करके हमेशा चर्चे में बने रहते है. आइए आज हम आपको बताते है उन स्टारों के बारे में जिन्होंने बॉलीवुड में सरेआम किस किया था. 

Update: 2021-03-12 14:59 GMT

BOLLYWOOD HINDI NEWS : बॉलीवुड में सितारों का हंगामा करना आम बात है. ऐसे ही कई बार हो चुका है जब सितारों ने सरेआम KISS करके सबको चौका दिया था. ऐसे ही कई सितारे है जो लिपकिस करके हमेशा चर्चे में बने रहते है. आइए आज हम आपको बताते है उन स्टारों के बारे में जिन्होंने बॉलीवुड में सरेआम किस किया था. 

राखी सावंत और मिक्का सिंह 

हमेशा विवादों में घिरे रहने वाले गायक मिक्का सिंह ने एक बार पार्टी के दौरान एक्ट्रेस राखी सावंत को लिपकिस कर दिया था. जानकारी के मुताबिक मिक्का सिंह ने राखी को जानबूझकर किस किया था. इस किस के बाद बहुत विवाद हुआ था और मिक्का को राखी ने पुलिस में रिपोर्ट तक कराने की धमकी दे डाली थी. 

ऐश्वर्या रॉय और अजय देवगन 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 'पा' के प्रमोशन के दौरान अजय देवगन और उनकी पत्नी एक्ट्रेस काजोल इवेंट में आई थे. इस दौरान काजोल और अभिषेक एक दूसरे से बात करने लगे. इस बीच ऐश्वर्या और अजय ने एक दूसरे को लिपकिस करना शुरू कर दिया था. इस फोटो के बाद बहुत विवाद हुआ था. हालांकि इस फोटो को लेकर बहुत ज्यादा विवाद हुआ था. बाद में कैमरे मैन की गलती बताकर मीडिया को शांत करा दिया गया था. 

पूजा भट्ट और महेश भट्ट 

वैसे तो पूजा भट्ट डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी है. लेकिन बात उस वक़्त की है जब अपने पिता महेश भट्ट के साथ पूजा भट्ट ने लिपकिस किया था. इसके बाद इस फोटो को लेकर खूब विवाद हुआ था. हालांकि इस फोटो को महेश भट्ट ने झूठा करार दिया था. इस फोटो ने पिता और बेटी के रिश्ते को तारतार कर दिया था. 

Similar News