जब रिपोर्टर ने शाहरुख खान से कहा- आपको प्रियंका के साथ रहने में बहुत मजा आता है, आप उन्हें पसंद करते है फिर...

जब रिपोर्टर ने शाहरुख खान से कहा- आपको प्रियंका के साथ रहने में बहुत मजा आता है, आप उन्हें पसंद करते है फिर...मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान

Update: 2021-02-16 06:46 GMT

जब रिपोर्टर ने शाहरुख खान से कहा- आपको प्रियंका के साथ रहने में बहुत मजा आता है, आप उन्हें पसंद करते है फिर…

मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान वैसे तो फिल्मो के लिए मशहूर है. लेकिन कई बार उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी सवाल उठता रहा है. आपको बता दे की आज हम उस रिपोर्टर्स के बारे में बात करने जा रहे है. जिनके अटपटे सवाल से शाहरुख और प्रियंका सहित कई एक्ट्रेस ने नाराजगी जताई थी.

जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के रिलेशनशिप को लेकर हमेशा बात होती है की अगर दुनिया में किसी का रिलेशन मशहूर है तो वो है गौरी और शाहरुख का. शाहरुख खान के अपनी पत्नी गौरी खान को पाने के लिए बहुत कुछ झेला था. वही प्रियंका का नाम बीच में आने से इन दोनों के रिश्ते में दरार आई थी.

दूसरी बार पिता बनते ही कपिल शर्मा ने शेयर किया बेटी अनायरा का वीडियो, कुछ यूं चलती नजर आई लाडली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका चौपड़ा का नाम तो वैसे कई एक्टर से जुड़ा लेकिन शाहरुख के साथ नाम जुड़ने पर सभी लोग दंग रह गए थे. जानकारी के मुताबिक बात उस वक़्त की है जब शाहरुख डॉन फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस बीच प्रियंका और शाहरुख करीब आये थे और दोनों का नाम मीडिया में जुड़ने लगा था.

शाहरुख और प्रियंका के लगतार नाम जुड़ने के बाद शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान बहुत नाराज हो गई थी. जानकारी के मुताबिक गौरी ने शाहरुख को प्रियंका के साथ फिल्म न करने की हिदायत दी थी. इस दौरान मीडिया के एक रिपोर्टर ने शाहरुख से पुछा क्या ये सही है की आप प्रियंका को डेट कर रहे हो ? इस बीच शाहरुख ने जवाब देते हुए कहा की आप होते कौन हो मुझसे पर्सनली सवाल पूछने वाले। बस इसके बाद रिपोर्टर की बोलती बंद हो गई थी.

वही एक इंटरव्यू के दौरान जब प्रियंका चौपड़ा से शाहरुख के साथ नाम जुड़ने पर के बाद से ही प्रियंका चोपड़ा और शाहरुख खान का नाम जुड़ने लगा था। इस बीच लगतार फ़ैल रही अफवाह से प्रियंका गुस्से में थी. इसी दौरान रिपोर्टर ने प्रियंका से अटपटे सवाल पूछ लिए. रिपोर्टर ने कहा की अगर आप शाहरुख के साथ होस्ट करती तो बहुत रोमांस देखने को मिलता। प्रियंका ने जवाब देते हुए कहा ये मेरा काम है कोई भी एक्टर आएगा तो मै ये काम करुँगी।

कपिल शर्मा के घर गूंजी दूसरी बार किलकारी, पत्नी गिन्नी ने दिया दूसरे बेटे को जन्म

थैंक गाॅड फिल्म से सामने आया सिद्धार्थ मलहोत्रा का पहला लुक, पुलिस वर्दी में कुछ यूं नजर आए एक्टर

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News